business.khaskhabar.com
khaskhabar.com
aapkisaheli.com
astrosaathi.com
ifairer.com
iautoindia.com
Business News
Home
Business
Gadget
Market
Automobile
Commodities
Home
// Commodities News
Commodities News
देश भर की मंडियों में मिठास घोल रहा उत्तर प्रदेश का गुड़
देश में गुड़ की प्रमुख उत्पादक मंडी मुजफरनगर में गुड़ का कारोबार निरंतर बढ़ोतरी की ओर अग्रसर है। पिछले चार सीजन में गुड़ का सालाना कारोबार करीब दुगुना हो गया है...
आर्सेलर मित्तल का साउथ अफ्रीका में नुकसान में चल रहे लॉन्ग स्टील बिजनेस को बंद करने का ऐलान
स्टील उत्पादक कंपनी आर्सेलर मित्तल साउथ अफ्रीका लिमिटेड ने सोमवार को ऐलान किया कि वह देश में घाटे में चल रहे अपने लॉन्ग स्टील कारोबार को बंद कर रही है। इस कदम से लगभग 3,500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां प्रभावित होने की संभावना है।
भारतीय रियलिटी सेक्टर में 2024 में 6.5 बिलियन डॉलर का निवेश : रिपोर्ट
इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग सेगमेंट के नेतृत्व में भारतीय रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 2024 में 6.5 बिलियन डॉलर के स्तर को छू गया, जो पिछले साल के 5.4 बिलियन डॉलर से 22 प्रतिशत की शानदार वृद्धि है। यह जानकारी सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई।
गोदरेज एग्रोवेट ने सूअरों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लॉन्च की प्राइड हॉग पशु आहार श्रृंखला
गोदरेज एग्रोवेट के मुख्य कार्यकारी – पशु आहार व्यवसाय, कैप्टन (डॉ.) ए.वाई. राजेंद्र ने प्राइड हॉग के पोषण संबंधी लाभों के बारे में कहा, "प्राइड हॉग सिर्फ चारा नहीं है - यह हर विकास चरण में सूअरों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया व्यापक पोषण समाधान है।
भारतीय बंदरगाहों पर ऑस्ट्रेलिया का चना आया, भावों में भारी गिरावट
आपको बता दें कि जब दाल मिलों को काला चना 6300 रुपए प्रति क्विंटल के पड़ते में मिलने लगेगा तो राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के चने में मिलर्स की लिवाली नहीं के बराबर रह जाएगी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के चने की निर्मित चना दाल 7200 रुपए प्रति क्विंटल एक्स मिल बिकने लगी है। अब देखना यह है कि ऑस्ट्रेलिया से कितना चना और आएगा।
2025 में तेजी से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, बेहतर रहेंगे तीसरी तिमाही के नतीजे!
वर्ष 2025 की शुरुआत के साथ ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने से पहले दुनिया में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है, लेकिन, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। यह जानकारी गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई।
भारत का कोयला उत्पादन दिसंबर 2024 में बढ़कर 97.94 मिलियन टन , 5.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज
कोयला मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भारत का कुल कोयला उत्पादन दिसंबर 2024 के दौरान 5.33 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज करते हुए 97.94 मिलियन टन (एमटी) पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 92.98 एमटी था।
भारत के आठ कोर सेक्टर उद्योगों का उत्पादन नवंबर में 4.3 प्रतिशत बढ़ा
हाल ही में जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में सीमेंट और स्टील उत्पादन में मजबूत वृद्धि के कारण भारत के आठ कोर सेक्टर उद्योगों का उत्पादन सालाना आधार पर 4.3 प्रतिशत बढ़ा।
फिनिश्ड स्टील गुड्स आयात पर शुल्क बढ़ने से घरेलू उद्योग मजबूत होगा
झोटवाड़ा स्थित श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद गुप्ता ने कहा कि फिलहाल तैयार स्टील के आयात में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है और यह माल विशेष तौर पर चीन से आ रहा है।
शुल्क मुक्त आयात की अवधि बढ़ने से और सस्ती होगी पीली मटर
स्थानीय राजधानी मंडी कूकरखेड़ा स्थित बालाजी ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन के श्याम नाटाणी ने बताया कि वर्तमान में देश में पीली मटर का भारी स्टॉक पड़ा हुआ है। पूर्व में स्टॉकिस्टों ने ऊंचे भावों पर मटर का भारी स्टॉक कर लिया था। स्टॉक अधिक होने तथा उस मात्रा में डिमांड नहीं होने से पीली मटर की कीमतें घटकर वर्तमान में 3350 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास आ गई हैं। कई व्यापारियों ने पीली मटर का स्टॉक 4500 रुपए प्रति क्विंटल पर भी करने के समाचार मिले हैं। ऐसे कारोबारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है।
भारत में तेजी से बढ़ रहे उद्योग, लॉजिस्टिक और इंडस्ट्रियल स्पेस की बढ़ी मांग
मंगलवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्रियल रियल एस्टेट स्पेस में वार्षिक लीजिंग वॉल्यूम लगातार तीसरे वर्ष 50 मिलियन स्कायर फीट (एमएसएफ) से अधिक होने की संभावना है।
झंडेवालाज फूड्स की वर्कबुक अब अमेजॉन पर उपलब्ध
कूलवाल ने कहा कि दी पैशनेट वर्कबुक पाठकों को सैल्फ असिसमेंट एवं डवलपमेंट का अवसर प्रदान करेगी। नमन देशी घी एवं अन्य उत्पादों की निर्माता यह कंपनी अपने बेहतर प्रॉडक्ट्स के साथ-साथ बुक पब्लिकेशन में भी अपना स्थान बना रही है। यह वर्कबुक अपने विचारों को व्यवस्थित करने और अपनी सोच को नई दिशा देने का एक अनूठा साधन है।
55वीं जीएसटी परिषद बैठक: स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम, एटीएफ, 'सिन टैक्स' पर सबकी निगाहें
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शनिवार को जैसलमेर में जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक शुरू होने जा रही है, जिसमें स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर प्रस्तावित दर कटौती और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) को जीएसटी के दायरे में शामिल करने पर चर्चा होगी।
अदाणी ग्रुप ने बिहार में 27,900 करोड़ रुपये के निवेश का किया ऐलान; 53,500 लोगों को मिलेगा रोजगार
अदाणी एंटरप्राइजेज में निदेशक और प्रबंधक निदेश (कृषि, ऑयल और गैस) प्रणव अदाणी ने शुक्रवार को बिहार में 27,900 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया। इससे राज्य में 53,500 नौकरियां पैदा होंगी।
तिलहनों के फ्यूचर ट्रेडिंग पर प्रतिबंध तुरंत हटाया जाए : मोपा
नेशनल ऑयल एंड ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मुरारका ने सेबी द्वारा कृषि जिंसों के फ्यूचर ट्रेडिंग पर प्रतिबंध को सही ठहराया है। मुरारका ने कहा कि यह वर्ष 2021 के अगस्त एवं अक्टूबर माह में बंद किया गया था। तब से आज तक हमें व्यापार करने में कोई परेशानी नहीं हुई है, बल्कि स्पेक्यूलेटिंग पर विराम लगा है। अन्य कारोबारियों का कहना है कि इस बार कारोबार के निलंबन को सिर्फ एक माह बढ़ाया गया है। इससे उम्मीद जगी है कि कुछ कृषि जिंसों को छोड़कर वायदा कारोबार निकट भविष्य में फिर से शुरू हो सकता है।
previous
1
2
...
9
10
11
12
13
14
15
...
74
75
next
Headlines
जीएसटी सुधारों के कारण वित्त वर्ष 2026 में भारत की जीडीपी 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी : रिपोर्ट
जीएसटी सुधारों से 3 किलोवाट के रूफटॉप सोलर सिस्टम की कीमत में आएगी 10,500 रुपए तक की कमी
स्थिर मुद्रास्फीति और तेल कीमतों के बीच नवंबर तक सरकारी बॉन्ड यील्ड में 10 आधार अंकों की गिरावट की संभावना : रिपोर्ट
स्थिर मुद्रास्फीति और तेल कीमतों के बीच नवंबर तक सरकारी बॉन्ड यील्ड में 10 आधार अंकों की गिरावट की संभावना : रिपोर्ट नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। अनुकूल मुद्रास्फीति के आंकड़ों और तेल की स्थिर कीमतों के कारण अगले तीन महीनों में बेंचमार्क भारतीय बॉन्ड यील्ड में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है। यह जानकारी बुधवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई। रिसर्च फर्म क्रिसिल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में कहा गया है कि 10-ईयर सरकारी बॉन्ड यील्ड, जो 31 अगस्त को 6.59 प्रतिशत था, सितंबर के अंत तक 6.42 -6.52 प्रतिशत और नवंबर के अंत तक 6.38 -6.48 प्रतिशत के दायरे में आने की उम्मीद है। स्टेट डेवलपमेंट लोन यील्ड नवंबर तक 7.23 प्रतिशत से घटकर 7.15 -7.25 प्रतिशत के दायरे में आने की उम्मीद है, जबकि 10-ईयर कॉर्पोरेट बॉन्ड यील्ड 7.19 प्रतिशत से घटकर 7.08-7.18 प्रतिशत के दायरे में आ सकता है। क्रिसिल ने बताया कि तेल की नरम कीमतें भू-राजनीतिक जोखिमों और वैश्विक विकास में धीमी गति के प्रभावों की भरपाई कर रही हैं। यील्ड को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी का आगामी निर्णय, अगस्त में घरेलू बाजार में औसतन 2.84 लाख करोड़ रुपये की तरलता, चल रही अमेरिका-भारत व्यापार वार्ताएँ और अस्थिर विदेशी पूंजी प्रवाह हैं। 1 जुलाई से 8 सितंबर के बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 1.02 लाख करोड़ रुपए के भारतीय शेयर बेचे, जिनमें से सितंबर के पहले छह सत्रों में 7,800 करोड़ रुपए की बिक्री हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति द्वारा अक्टूबर की बैठक में रेपो दर में कटौती की संभावना कम है, क्योंकि केंद्रीय बैंक ने एक विराम की घोषणा की है और संकेत दिया है कि आगे कोई भी हस्तक्षेप आंकड़ों पर निर्भर करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में जीएसटी को रेशनलाइज बनाने के कारण वास्तविक राजकोषीय प्रभाव अपेक्षा से कम होगा। भारत की पहली तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत तक पहुंच गई है और सरकार द्वारा जीएसटी स्ट्रक्चर को सरल बनाने के फैसले से अर्थव्यवस्था में लगभग 50,000 करोड़ रुपए आने की उम्मीद है, जिससे घरेलू खपत को बढ़ावा मिलेगा। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका और ब्रिटेन में राजकोषीय तनाव वैश्विक व्यापार तनाव को जटिल बना रहा है और बढ़ते कर्ज के बोझ के कारण बॉन्ड यील्ड कर्व और अधिक बढ़ रहा है। --आईएएनएस एसकेटी/
स्थिर मुद्रास्फीति और तेल कीमतों के बीच नवंबर तक सरकारी बॉन्ड यील्ड में 10 आधार अंकों की गिरावट की संभावना : रिपोर्ट नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। अनुकूल मुद्रास्फीति के आंकड़ों और तेल की स्थिर कीमतों के कारण अगले तीन महीनों में बेंचमार्क भारतीय बॉन्ड यील्ड में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है। यह जानकारी बुधवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई। रिसर्च फर्म क्रिसिल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में कहा गया है कि 10-ईयर सरकारी बॉन्ड यील्ड, जो 31 अगस्त को 6.59 प्रतिशत था, सितंबर के अंत तक 6.42 -6.52 प्रतिशत और नवंबर के अंत तक 6.38 -6.48 प्रतिशत के दायरे में आने की उम्मीद है। स्टेट डेवलपमेंट लोन यील्ड नवंबर तक 7.23 प्रतिशत से घटकर 7.15 -7.25 प्रतिशत के दायरे में आने की उम्मीद है, जबकि 10-ईयर कॉर्पोरेट बॉन्ड यील्ड 7.19 प्रतिशत से घटकर 7.08-7.18 प्रतिशत के दायरे में आ सकता है। क्रिसिल ने बताया कि तेल की नरम कीमतें भू-राजनीतिक जोखिमों और वैश्विक विकास में धीमी गति के प्रभावों की भरपाई कर रही हैं। यील्ड को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी का आगामी निर्णय, अगस्त में घरेलू बाजार में औसतन 2.84 लाख करोड़ रुपये की तरलता, चल रही अमेरिका-भारत व्यापार वार्ताएँ और अस्थिर विदेशी पूंजी प्रवाह हैं। 1 जुलाई से 8 सितंबर के बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 1.02 लाख करोड़ रुपए के भारतीय शेयर बेचे, जिनमें से सितंबर के पहले छह सत्रों में 7,800 करोड़ रुपए की बिक्री हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति द्वारा अक्टूबर की बैठक में रेपो दर में कटौती की संभावना कम है, क्योंकि केंद्रीय बैंक ने एक विराम की घोषणा की है और संकेत दिया है कि आगे कोई भी हस्तक्षेप आंकड़ों पर निर्भर करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में जीएसटी को रेशनलाइज बनाने के कारण वास्तविक राजकोषीय प्रभाव अपेक्षा से कम होगा। भारत की पहली तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत तक पहुंच गई है और सरकार द्वारा जीएसटी स्ट्रक्चर को सरल बनाने के फैसले से अर्थव्यवस्था में लगभग 50,000 करोड़ रुपए आने की उम्मीद है, जिससे घरेलू खपत को बढ़ावा मिलेगा। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका और ब्रिटेन में राजकोषीय तनाव वैश्विक व्यापार तनाव को जटिल बना रहा है और बढ़ते कर्ज के बोझ के कारण बॉन्ड यील्ड कर्व और अधिक बढ़ रहा है। --आईएएनएस एसकेटी/
डा. रत्नेश लाल आईडीएसए के चेयरमैन, अपराजिता सरकार वाईस चेयरमैन निर्वाचित
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने के बीच दो सप्ताह बाद रुपया 88 के नीचे मजबूत खुला
भारत की MSME आधारित प्रिंटिंग, ब्रांडिंग और साइनेज इंडस्ट्री, मीडिया एक्सपो नई दिल्ली 2025 में दिखाएगी इनोवेशन का जलवा
यह भी पढ़े
जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी
ऎसा करने से चमकेगी किस्मत
इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग
गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ
बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी
ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...
Home
I
About Us
I
Contact
I
Advertise with us
I
Privacy Policy
I
Terms & Condition
I
Disclaimer
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved