businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना-चांदी की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी, शुरुआती कारोबार में 0.50 प्रतिशत की तेजी दर्ज

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold and silver prices continue their upward trend rising 050 percent in early trade 770848मुंबई। सोना-चांदी की कीमतों में बुधवार के कारोबारी दिन भी बढ़त का सिलसिला जारी रहा। शुरुआती कारोबार में कीमती धातुओं की कीमतों में 0.50 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। स्पॉट मार्केट में एक मजबूत मांग और अमेरिकी फेड के ब्याज दरों में कटौती को लेकर बढ़ती उम्मीदों से दोनों ही धातुओं की कीमतों में मंगलवार को 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। 
एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में सोने की दिसंबर वायदा कीमतें 0.50 प्रतिशत की तेजी के बाद 1,25,835 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई थीं। वहीं, चांदी की दिसंबर वायदा कीमतें 0.91 प्रतिशत की तेजी के बाद 1,57,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थीं। 
एनालिस्ट ने कहा, "रुपए में गोल्ड के लिए सपोर्ट लेवल 1,24,350 रुपए-1,23,580 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है और रेजिस्टेंस 1,25,850 रुपए-1,26,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं, सिल्वर के लिए सपोर्ट लेवल 1,54,850 रुपए-1,53,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है और रेजिस्टेंस 1,57,110 रुपए-1,58,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।" 
लेटेस्ट यूएस इकोनॉमिक डेटा ने डॉलर को कमजोर किया और अगले महीने फेड के ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें लगभग दो हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। वहीं, डॉलर इंडेक्स 99.60 स्तर के आसपास फिसल गया, जो कि इसका एक हफ्ते का सबसे निचला स्तर रहा और सोना अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए आकर्षक बन गया। इस बीच, बेंचमार्क 10-ईयर यूएस ट्रेजरी यील्ड पिछले सेशन में एक महीने के निचले स्तर पर के आसपास रही। 
अमेरिका से मिले ताजा आर्थिक संकेतों ने आशावाद को बढ़ाया। इस वर्ष सितंबर में रिटेल सेल्स मात्र 0.2 प्रतिशत बढ़ी, जो कि इससे पिछले महीने अगस्त में 0.6 प्रतिशत की तेजी से बढ़ी थी। इसके अलावा, लेटेस्ट प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स डेटा भी अनुमान के मुताबिक रहा, जिसमें 0.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। -आईएएनएस

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]