businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने और चांदी में दमदार तेजी, कीमतें करीब 2,700 रुपए बढ़ीं

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold and silver prices rise sharply with prices rising by around rs 2700 770934नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे दोनों कीमती धातुओं का दाम करीब 2,700 रुपए बढ़ गया है। 
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 962 रुपए बढ़कर 1,26,081 रुपए हो गई है, जो कि पहले 1,25,119 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इसी तरह, 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,15,490 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,14,609 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। 18 कैरेट सोने का दाम 93,839 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 94,561 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 
सोने की अपेक्षा चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखा गया है। बीते 24 घंटे में चांदी का दाम 2,705 रुपए बढ़कर 1,59,025 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,56,320 रुपए प्रति किलो था। हाजिर के साथ वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में देखी गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गोल्ड के 5 दिसंबर 2025 के कॉट्रैक्ट का दाम 0.61 प्रतिशत बढ़कर 1,25,988 रुपए और चांदी के 05 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.56 प्रतिशत बढ़कर 1,58,757 रुपए हो गया है। 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी के कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक सोना 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,198 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.80 डॉलर प्रति औंस पर था। 
बाजार के जानकारों का कहना है कि सोना अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 4,150 डॉलर प्रति औंस और घरेलू बाजार में 1.25 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है, जो दिखाता है कि सोने में व्यापक स्तर पर तेजी बनी हुई है। आने वाले समय में सोने की चाल अमेरिका से आने वाला आर्थिक डेटा विशेष रूप से फेड का ब्याज दरों पर निर्णय से तय होगी। -आईएएनएस

[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]