businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने में तेजी जारी, चांदी की कीमत 1.64 लाख रुपए प्रति किलो के पार

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold prices continue to rise silver prices cross rs 164 lakh per kg 771545नई दिल्ली। सोने और चांदी में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे सोने की कीमत 1,26,500 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक और चांदी की कीमत 1,64,000 रुपए प्रति किलो से अधिक हो गई है। 
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 534 रुपए बढ़कर 1,26,591 रुपए हो गई है, जो कि पहले 1,26,057 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। इसी तरह, 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,15,957 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,15,468 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। 18 कैरेट सोने का दाम 94,542 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 94,943 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने की अपेक्षा चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखा गया है। 
बीते 24 घंटे में चांदी का दाम 1,692 रुपए बढ़कर 1,64,359 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,62,667 रुपए प्रति किलो था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। सोने के 05 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.32 प्रतिशत बढ़कर 1,25,900 रुपए हो गया है। चांदी के 05 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.90 प्रतिशत बढ़कर 1,63,934 रुपए हो गया है। 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई है। खबर लिखे जाने तक कॉमेक्स पर सोना 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,221 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी का दाम 1.71 प्रतिशत बढ़कर 53.82 डॉलर प्रति औंस हो गया है। एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतों में एमसीएक्स पर करीब 600 रुपए की तेजी देखने को मिली है। 
कॉमेक्स पर भी सोना 4,200 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है। आने वाले समय में सोने की चाल अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों पर लिए जाने वाले फैसले पर निर्भर करेगी। त्रिवेदी ने आगे कहा कि सोना आने वाले समय में 1,24,000 रुपए से लेकर 1,27,500 रुपए की रेंज में कारोबार कर सकता है। -आईएएनएस

[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]