businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जोमैटो डायल4242 के सहयोग से डिलिवरी पार्टनर्स को उपलब्ध कराएगी चिकित्सा सहायता

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zomato partners with dial4242 to provide medical assistance to delivery partners 563839नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने सोमवार को घोषणा की कि उसने डिलीवरी पार्टनर्स को मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) के माध्यम से एम्बुलेंस और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए डायल4242 के साथ सहयोग किया है। इससे जोमैटो से जुड़े डिलीवरी पार्टनर सुविधाजनक जगहों पर अपनी मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आंखों की जांच करा सकते हैं। एमएमयू वर्तमान में दिल्ली और गुरुग्राम में स्थापित हैं।

जोमैटो के फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी कारोबार के सीओओ रिंशुल चंद्रा ने कहा, हम जनवरी 2023 से डायल4242 की एम्बुलेंस सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट सेटअप करने के साथ डायल4242 के साथ अपने सहयोग को और मजबूत करते हुए हमारा उद्देश्य अपने डिलीवरी पार्टनर्स को निवारक स्वास्थ्य देखभाल सहायता प्रदान करना है।

कंपनी के अनुसार एमएमयू की तैनाती के दो सप्ताह के भीतर लगभग 500 डिलिवरी पार्टनर्स ने सेवाओं का लाभ उठाया है।

डायल4242 एंबुलेंस सर्विसेज के सह-संस्थापक जितेंद्र लालवानी ने कहा, इस तरह की जीवन रक्षक पहलों के लिए जोमैटो के साथ हमारा विस्तारित सहयोग प्रत्येक भारतीय को 10 मिनट के भीतर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के हमारे मिशन को पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए बेहतर प्रक्रियाओं और प्रणालियों का निर्माण करने के लिए हमें प्रोत्साहित करता है।

जोमैटो के पास आपातकालीन स्थिति में पुलिस/एम्बुलेंस सहायता के लिए 'बडी डिलीवरी पार्टनर' पहल सहित 24गुना7 समर्पित ऑनलाइन आपातकालीन सहायता है।

इस साल की शुरुआत में जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने घोषणा की कि कंपनी पूरी गिग इकॉनमी और विभिन्न कंपनियों के वितरण भागीदारों का समर्थन करने के लिए सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है।

'द शेल्टर प्रोजेक्ट' कहे जाने वाले इस पहल से डिलीवरी पार्टनर्स को उन जगहों पर आराम करने में मदद मिलती है जहां स्वच्छ पेयजल, फोन-चाजिर्ंग स्टेशन, वॉशरूम तक पहुंच, हाई-स्पीड इंटरनेट, 24गुना7 हेल्पडेस्क और प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान उपलब्ध हैं।

--आईएएनएस

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]