businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में स्वच्छ परिवहन और रोजगार में इलेक्ट्रिक वाहनों की अग्रणी भूमिका : केंद्र  

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 electric vehicles playing a leading role in clean transportation and employment in india centre 777787नई दिल्ली । इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) भारत के विकास को एक नई दिशा दे रहे हैं। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद कर रहे हैं, बल्कि रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह बात केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को भारत मंडपम में आयोजित 'ईवी एक्सपो' में शामिल होते हुए कही।  
उन्होंने प्रदर्शनी में कई स्टॉल देखे और इस क्षेत्र में भारतीय ईवी कंपनियों की बढ़ती ताकत की सराहना की और इसे भारत के स्वच्छ, हरित और टिकाऊ भविष्य की ओर बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
डॉ. सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू से ही पर्यावरण सुरक्षा और ई-मोबिलिटी के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भारत न केवल इन वैश्विक नवाचारों का लाभ उठा रहा है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा और टिकाऊ परिवहन की दिशा में सक्रिय रूप से भागीदार भी बन रहा है।
मंत्री ने स्वच्छ ऊर्जा के इकोसिस्टम में हो रहे सुधारों और हाल ही में पारित शांति विधेयक, 2025 का उदाहरण दिया, जिसका उद्देश्य न्यूक्लियर ऊर्जा में निजी भागीदारी को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भी वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा के परिवर्तन के साथ जुड़ी हुई है और यह भारत के विकास और पर्यावरणीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर रही है।
मंत्री ने यह भी कहा कि पारंपरिक वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन चलाना काफी आसान है, और इनमें कम शारीरिक श्रम लगता है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग अब एंबुलेंस, ई-रिक्शा, यात्री वाहनों और कमर्शियल उपयोग में बढ़ता जा रहा है, जिससे यह हर प्रकार की परिवहन जरूरतों के लिए उपयोग किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सिर्फ परिवहन, पर्यावरण और स्वच्छ ऊर्जा के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह उद्यमिता, रोजगार और आजीविका के एक नए शक्ति केंद्र के रूप में उभर रही है, खासकर युवाओं के लिए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो इकोसिस्टम बनाया गया है, उसने युवाओं को ईवी से संबंधित व्यवसायों को छोटे निवेश के साथ शुरू करने का मौका दिया है। सरकार की तकनीकी और वित्तीय सहायता से इन व्यवसायों को तेजी से बढ़ाने में मदद मिल रही है।"
उन्होंने ईवी सेक्टर में अवसरों के बारे में युवाओं को अधिक जागरूक करने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी नवाचार, आत्मनिर्भरता और टिकाऊ विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक मार्ग हो सकता है।
--आईएएनएस 

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]