businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस ज्वैल्स अपनी प्रतिष्ठित ड्रीम डायमंड सेल को वापस लाए, फ्री गोल्ड कॉइन ऑफर के साथ

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance jewels brings back its iconic dream diamond sale with a free gold coin offer 777954मुंबई। रिलायन्स ज्वैल्स अपनी ड्रीम डायमंड सेल को फिर से लेकर आए हैं, जिसके तहत उपभोक्ता आकर्षक एवं लुभावने तरीके से इस सीज़न का जश्न मना सकेंगे। 27 जनवरी 2026 तक चलने वाली यह सेल ऐसे समय में लाई जा रही है, जब लोग साल के अंत में उपहार खरीदते हैं, त्योहारों की खरीददारी करते हैं या किसी यादगार के साथ नए साल की शुरूआत करना चाहते हैं। 
इस साल की ड्रीम डायमंड सेल, हर किसी के लिए हीरों की खरीद को सुलभ बनाएगी, फिर चाहे आप अपना पहला हीरा खरीदना चाहते हैं, त्योहारों का जश्न मनाना चाहते हैं या हीरा खरीदने की पुरानी इच्छा को पूरा करना चाहते हैं। उपभोक्ताओं को 25000 रुपए के हीरों की हर खरीद पर 0.25 ग्राम का गोल्ड कॉयन मिलेगा। 
इस सीज़न की सेल हीरा और सोना एक साथ खरीदने का अनूठा मौका लेकर आई है, जिससे खरीददारी यादगार बन जाएगी। सेल की उपरोक्त अवधि के दौरान 75,000 रुपए की गोल्ड ज्वैलरी की खरीद पर मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 20 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं। 
रिलायन्स ज्वैल्स स्टोर्स में उपभोक्ता रोज़मर्रा के लिए डायमंड ज्वैलरी जैसे ईयररिंग, रिंग, चेन या स्टेटमेन्ट स्टाइल जैसे चोकर और ब्राइडल डिज़ाइनों की खरीददारी कर सकते हैं। इन स्टोर्स में हर स्टाइल, हर मौके और हर उपभोक्ता की पसंद के अनुसार कुछ न कुछ ज़रूर मिलेगा। 
ड्रीम डायमंड सेल, ज्वैलरी पसंद करने वाले हर खरीददार के लिए हीरे खरीदने और इनके साथ सोना घर ले जाने का मौका लेकर आई है। यह सेल देश भर में 145 से अधिक रिलायंस ज्वैल्स स्टोर्स पर उपलब्ध है।

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]