businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सीईएस 2026 : हुंडई मोटर पेश करेगी भविष्य की एआई रणनीति और नया ह्यूमनॉइड रोबोट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ces 2026 hyundai motor to unveil future ai strategy and new humanoid robot 777848सियोल । हुंडई मोटर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2026 में अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और रोबोटिक्स रणनीति पेश करेगी। इसके साथ ही वह अपनी अमेरिकी सहायक कंपनी बोस्टन डायनेमिक्स द्वारा विकसित अगली पीढ़ी के ह्यूमनॉइड रोबोट 'एटलस' का भी अनावरण करेगी। हुंडई मोटर ग्रुप ने सोमवार को यह जानकारी साझा की। 
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप ने 5 जनवरी 2026 को लास वेगास के मंडले बे कन्वेंशन सेंटर में अपनी प्रजेंटेशन की घोषणा की है, जिसका विषय होगा "मानव प्रगति के साथ साझेदारी: एआई रोबोटिक्स, लैब टू लाइफ"।
इस सत्र में एआई रोबोटिक्स तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें मानव और रोबोट की साझेदारी और ग्रुप की एआई रोबोटिक्स इकॉसिस्टम के निर्माण की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।
इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण 'एटलस' रोबोट का डेब्यू होगा। हुंडई मोटर का कहना है कि यह रोबोट यह दिखाएगा कि एआई रोबोटिक्स तकनीक को वास्तविक जीवन में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
हुंडई मोटर ग्रुप अपनी रोबोटिक्स तकनीकों का उपयोग सॉफ्टवेयर-आधारित फैक्ट्री कांसेप्ट के माध्यम से करने की योजना बना रही है, जिसका उद्देश्य रोबोटिक्स और सॉफ्टवेयर को मिलाकर भविष्य में एआई के जरिए उत्पादन के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान प्रदान करना है।
इसके साथ ही, हुंडई मोटर ने बताया कि वह दक्षिण कोरिया में बैटरी शोध और विकास (आरएंडडी) के लिए एक बड़ा कैंपस बनाएगी, जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की प्रतिस्पर्धा को मजबूत करना है।
कंपनी ने जनवरी 2025 में निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से लगातार हो रही प्रगति को दर्शाने के लिए सियोल से करीब 70 किलोमीटर दक्षिण में अनसेओंग में फ्यूचर मोबिलिटी बैटरी कैंपस के लिए टॉपिंग-आउट समारोह आयोजित किया।
कंपनी ने 111,000 वर्ग मीटर में फैले इस नए संयंत्र में 1.2 ट्रिलियन वॉन (लगभग 818.3 मिलियन डॉलर) का निवेश किया है।
यह नया केंद्र हुंडई मोटर ग्रुप के पहले व्यापक बैटरी अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) के रूप में काम करेगा और बैटरी प्रौद्योगिकी शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसका निर्माण 2026 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
--आईएएनएस 

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]