businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत के मुख्य सेक्टर की वृद्धि दर नवंबर में 1.8 प्रतिशत रही, सीमेंट और स्टील ने भरी रफ्तार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india core sector growth rate was 18 percent in november with cement and steel showing strong momentum 777989नई दिल्ली। भारत की आठ मुख्य इंडस्ट्री का संयुक्त सूचकांक (आईसीआई) नवंबर में सालाना आधार पर 1.8 प्रतिशत बढ़ा है। इसमें सीमेंट, स्टील और उर्वरकों जैसे क्षेत्रों ने सकारात्मक प्रदर्शन किया है। यह जानकारी सरकार की ओर से सोमवार को दी गई। 
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए डेटा में बताया गया कि भारत का कोयला उत्पादन नवंबर 2025 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.1 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से नवंबर अवधि में आठ मुख्य इंडस्ट्री के संयुक्त सूचकांक में सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत की कमी देखी गई है। 
डेटा के मुताबिक, नवंबर 2025 में स्टील उत्पादन सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत बढ़ गया है और यह चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से नवंबर अवधि में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 9.7 प्रतिशत बढ़ गया है। नवंबर में सीमेंट का उत्पादन 14.5 प्रतिशत बढ़ा। अप्रैल से नवंबर 2025-26 के दौरान यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.2 प्रतिशत बढ़ा। 
डेटा के अनुसार, नवंबर में उर्वरकों का उत्पादन भी 5.6 प्रतिशत बढ़ा और अप्रैल से नवंबर 2025-26 के दौरान इसका कुल इंडेक्स पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 1.3 प्रतिशत बढ़ा है। आठ मुख्य इंडस्ट्री की इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) में शामिल घटकों में 40.27 प्रतिशत का भार होता है और इसमे बदलाव का सीधा असर आईआईपी डेटा पर पड़ता है। 
सांख्यिकी मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, इस साल अक्टूबर में भारत के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की ग्रोथ रेट धीमी होकर 0.4 प्रतिशत हो गई, जिसका कारण "महीने में कई त्योहारों जैसे दशहरा, दिवाली और छठ की वजह से कम वर्किंग डे होना हो सकता है"। इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) के आधार पर देश की इंडस्ट्रियल ग्रोथ रेट सितंबर और अगस्त में बढ़कर 4 प्रतिशत हो गई थी, जो जुलाई में चार महीने के उच्चतम स्तर 3.5 प्रतिशत से ज्यादा थी और यह जून में 1.5 प्रतिशत थी। -आईएएनएस

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]