businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2017 में चीन की अर्थव्यवस्था में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि : विश्व बैंक

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 world bank expects chinese economy to grow 65 percent in 2017 155170वाशिंगटन। विश्व बैंक ने अपने पिछले  पूर्वानुमान पर कायम रहते हुए कहा है कि चीन की अर्थव्यवस्था की विकास दर 2017 में  6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद  है। विश्व बैंक ने कहा है कि प्रॉपर्टी बाजार की चिंताजनक स्थिति के बावजूद अर्थव्यवस्था का सतत विकास जारी रहेगा क्योंकि इसमें निर्माण से लेकर सेवाओं तक सभी क्षेत्रों में पुर्नसंतुलन हो रहा है।

विश्व बैंक ने अपनी नवीनतम वैश्विक आर्थिक संभावनाओं की प्रमुख रिपोर्ट में चीन की अर्थव्यवस्था का विकास दर 2017 में 6.5 प्रतिशत और 2018 में 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। विश्व बैंक ने जून 2016 के पूर्वानुमान में भी यही कहा था।

बैंक का कहना है कि बाहरी मांगों में कमी आने और कुछ क्षेत्रों में क्षमता से अधिक उत्पादन के बादवूद व्यापक आर्थिक नीतियों से चीन की अर्थव्यवस्था को सहयोग मिलने की उम्मीद है।
(आईएएनएस)

[@ पार्टनर को करना है वश में, तो अपनाएं ये टोटके]


[@ ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!]


[@ लड़कियां भी ताकती हैं, लडकियों को, क्यों!]