businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

CES 2026: सैमसंग डिस्प्ले और इंटेल ने मिलकर विकसित की नई ऊर्जा-बचत ओएलईडी तकनीक

Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2026 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 ces 2026 samsung display and intel develop new energy saving oled technology 782044लास वेगास । सैमसंग डिस्प्ले ने बुधवार को कहा कि उसने अमेरिकी कंपनी इंटेल के साथ मिलकर एक नई तकनीक विकसित की है, जिससे ऑर्गेनिक लाइट-एमिटिंग डायोड (ओएलईडी) डिस्प्ले कम बिजली खर्च करेंगे। इस तकनीक की मदद से लैपटॉप की बैटरी ज्यादा समय तक चलेगी। 
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की सहयोगी कंपनी सैमसंग डिस्प्ले ने बताया कि उसकी स्मार्टपावर एचडीआर तकनीक लैपटॉप में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें दिखाते हुए भी बिजली की खपत को 22 प्रतिशत तक कम कर सकती है। इससे उपयोगकर्ता बिना ज्यादा बैटरी खर्च किए बेहतर तस्वीरें देख सकते हैं।
सैमसंग डिस्प्ले ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पहले की तकनीक (एचडीआर मोड) में हर तरह की तस्वीर के लिए एक जैसी ज्यादा बिजली दी जाती थी, जिससे ऊर्जा की बर्बादी होती थी। लेकिन नई स्मार्टपावर एचडीआर तकनीक में तस्वीर के अनुसार बिजली की मात्रा अपने आप बदल जाती है, जिससे अनावश्यक बिजली खर्च नहीं होती।
इस नई तकनीक से इंटरनेट चलाने जैसे सामान्य कामों में 22 प्रतिशत तक और उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो देखने या गेम खेलने में 17 प्रतिशत तक बिजली की बचत हो सकती है।
कंपनी ने कहा कि जैसे-जैसे एआई वाले कंप्यूटर ज्यादा इस्तेमाल होने लगेंगे, यह तकनीक बैटरी की क्षमता बढ़ाने और बेहतर देखने का अनुभव देने में बहुत मदद करेगी।
इसी बीच, दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर ग्रुप के प्रमुख ने सीईएस 2026 के दौरान एनवीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) से मुलाकात की। इससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि दोनों कंपनियां स्वचालित वाहन तकनीक पर साथ काम कर सकती हैं।
उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार, हुंडई के कार्यकारी अध्यक्ष यूइसुन चुंग ने एनवीडिया के सीईओ जेन्सन हुआंग के साथ लास वेगास के फॉन्टेनब्लू लास बेगास होटल में बातचीत की। इससे पहले वे अक्टूबर में सोल में भी मिल चुके हैं, जहां सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष भी मौजूद थे।
--आईएएनएस
 

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


Headlines