businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दर्ज किया रिकॉर्ड 13.8 अरब डॉलर का परिचालन लाभ

Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2026 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung electronics records record $138 billion operating profit in october december quarter 782338सोल । सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष के अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में अब तक का सबसे अधिक परिचालन लाभ दर्ज किया है। चिप इंडस्ट्री में आई तेज मांग के कारण चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन लाभ पहली बार 20 ट्रिलियन वॉन यानी लगभग 13.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया।  
कंपनी ने अपने पहले अर्निंग रिपोर्ट में कहा कि चौथी तिमाही में परिचालन लाभ पिछले साल की तुलना में 200 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ा है।
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि अंतिम आंकड़े भी यही रहते हैं, तो यह पहली बार होगा जब सैमसंग का तिमाही मुनाफा 20 ट्रिलियन वॉन तक पहुंचेगा।
इस तिमाही में सैमसंग की कुल बिक्री 22.7 प्रतिशत बढ़कर 93 ट्रिलियन वॉन हो गई। यह भी पहली बार है जब तिमाही बिक्री 90 ट्रिलियन वॉन से ज्यादा हुई है। हालांकि, कंपनी ने अभी शुद्ध लाभ के आंकड़े जारी नहीं किए हैं।
योनहाप न्यूज एजेंसी की फाइनेंशियल डाटा फर्म योनहाप इंफोमैक्स द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार, सैमसंग का परिचालन लाभ बाजार के औसत अनुमान से 1.8 प्रतिशत ज्यादा रहा। कंपनी ने अभी अपने अलग-अलग व्यापार क्षेत्रों का पूरा ब्योरा नहीं दिया है। अंतिम रिपोर्ट इस महीने के अंत में जारी की जाएगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि सैमसंग के चिप कारोबार से जुड़े डिवाइस सॉल्यूशंस (डीएस) डिवीजन में मुनाफा काफी बढ़ा है, जिसमें कंपनी का मुख्य सेमीकंडक्टर व्यवसाय शामिल है।
कोरिया इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज कंपनी के मुताबिक, डायनेमिक रैंडम एक्सेस मेमोरी (डीआरएएम) और नैंड फ्लैश की वैश्विक कीमतों में चौथी तिमाही में पिछली तीन महीने की अवधि की तुलना में करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
बाजार विश्लेषकों का अनुमान है कि डीएस डिवीजन का परिचालन लाभ 16 से 17 ट्रिलियन वॉन के बीच रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह सिर्फ 7 ट्रिलियन वॉन था। इससे पूरे विभाग की स्थिति बेहतर हुई है।
विशेषज्ञों के अनुसार, सैमसंग के मोबाइल फोन कारोबार में करीब 2 ट्रिलियन वॉन का मुनाफा हुआ। वहीं, घरेलू उपकरण कारोबार में लगभग 100 अरब वॉन का नुकसान होने की संभावना है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2025 के पूरे वर्ष के लिए कुल वार्षिक परिचालन लाभ 43.53 ट्रिलियन वॉन होने का अनुमान लगाया है, जो पिछले वर्ष से 33 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं वार्षिक बिक्री भी 10.6 प्रतिशत बढ़कर 332.77 ट्रिलियन वॉन हो गई। शुद्ध लाभ के आंकड़े भी उपलब्ध नहीं थे।
विशेषज्ञों का कहना है कि 2026 में भी सैमसंग का प्रदर्शन मजबूत रह सकता है। इसका कारण उच्च बैंडविड्थ मेमोरी (एचबीएम) की बढ़ी हुई क्षमता है।
केबी सिक्योरिटीज कंपनी के शोधकर्ता किम डोंग-वोन ने कहा कि इस साल डीआरएएम की कीमतों में तेज वृद्धि और एचबीएम शिपमेंट में वृद्धि के चलते सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का परिचालन लाभ 123 ट्रिलियन वॉन तक पहुंच सकता है।
--आईएएनएस
 

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]