businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चांदी ने फिर बनाया नया ऑल-टाइम हाई; कीमतें करीब 5,000 रुपए बढ़ीं

Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2026 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 silver reaches new all time high prices rise by nearly ₹5000 782197नई दिल्ली । चांदी की कीमतों में तेजी जारी है और बुधवार को इसने फिर नया ऑल-टाइम हाई बनाया।  
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, चांदी की कीमत 4,850 रुपए बढ़कर 2,48,000 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि मंगलवार को 2,43,150 रुपए प्रति किलो थी।
चांदी की अपेक्षा सोने की कीमतें स्थिर रहीं। 24 कैरेट सोने की कीमत मामूली 15 रुपए बढ़कर 1,36,675 रुपए पर पहुंच गई है, जो कि पहले 1,36,660 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,25,194 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो कि पहले 1,25,181 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। 18 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,02,506 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,02,495 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
हाजिर बाजार के उलट वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोने के 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.80 प्रतिशत कम होकर 1,37,969 रुपए हो गया है। चांदी के 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 2.12 प्रतिशत कम होकर 2,53,326 रुपए हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का दाम 0.85 प्रतिशत कम होकर 4,457.71 और चांदी का दाम 2.89 प्रतिशत कम होकर 78.692 डॉलर प्रति औंस हो गया है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि वायदा बाजार में सोने में कमजोरी की वजह डॉलर के मुकाबले रुपए का 0.30 प्रतिशत मजबूत होकर 89.84 होना है।
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी बाजार के लिए आने वाला सप्ताह आंकड़ों से भरा रहेगा, जिसमें एडीपी के गैर-कृषि रोजगार, गैर-कृषि वेतन और प्रारंभिक बेरोजगारी दावों के आंकड़े जारी होंगे, जो सोने की कीमतों में अस्थिरता और दिशा ला सकते हैं। फिलहाल, निकट भविष्य में सोने की कीमत 1,36,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और 1,41,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के बीच रहने की उम्मीद है।
--आईएएनएस
 

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]