"स्वच्छ ऊर्जा के प्रयोग से हो सकती है 27 अरब डॉलर की बचत"
				Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2015 | 
 
				
नई दिल्ली। दुनिया भर में बिजली से वंचित 1.3 अरब लोगों द्वारा सौर बिजली  जैसी स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल से 27 अरब डॉलर की बचत हो सकती है। यह बात  संगठन क्लाइमेट ग्रूप ने एक बयान में कही। ग्लोबल ऑफ ग्रिड लाइटनिंग  एसोसिएशंस के अनुमान के अनुसार वे लोग अभी रोशनी के लिए किरोसिन की खरीद के  लिए अनुमानत: 30 अरब डॉलर खर्च करते हैं। जहां सौर माइक्रो ग्रिड, आवासीय  प्रकाश व्यवस्था और हाथ में पकडे जा सकने वाली रोशनी स्त्रोत इत्यादि करीब  90 प्रतिशत सस्ते बैठते हैं। 
विगत दो वषों में एक अभिनव कार्यक्रम के तौर  पर भारत के चार राज्यों के 60,000 ग्रामीण इलाके क्लाइमेट ग्रूप द्वारा सौर  विद्युत से लैस किया गया है। इसका विकासशील देशों के करोडों लोगों तक  विस्तार किया जा सकता है। इस "बिजली" पहल को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल,  झारखंड और उत्तर प्रदेश में स्थानीय उद्यमियों ने समर्थन दिया और इसकी  स्थापना डच पोस्टकोड लॉटरी के वित्तपोषण से की गई।