businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tvs sold 543 lakh two wheelers in just 31 days electric scooters made a splash 764803नईदिल्ली। भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने अक्टूबर 2025 में बिक्री के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। कंपनी ने केवल एक महीने में 5 लाख 43 हजार 557 वाहनों की बिक्री दर्ज की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11.15 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि और 0.46 प्रतिशत की मासिक बढ़त को दर्शाती है। इसका अर्थ यह है कि टीवीएस ने बीते साल की तुलना में लगभग 54 हजार वाहनों की अधिक बिक्री की है। यह उपलब्धि भारतीय मोटर वाहन उद्योग में कंपनी की मजबूत पकड़ को दर्शाती है। 
टीवीएस की सफलता की सबसे बड़ी वजह उसका घरेलू बाजार रहा। कंपनी ने केवल भारत में ही 4 लाख 21 हजार 631 वाहनों की बिक्री की, जो कुल बिक्री का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा है। यह आँकड़ा यह दिखाता है कि भारतीय ग्राहकों में अब भी कंपनी के प्रति गहरा विश्वास बना हुआ है। बीते वर्ष की तुलना में यह बिक्री 9.83 प्रतिशत अधिक रही, जबकि महीने-दर-महीने इसमें 0.23 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं विदेशों में कंपनी ने 1 लाख 3 हजार 519 वाहनों का निर्यात किया, जो कुल बिक्री का करीब 18 प्रतिशत है। 
मोटरसाइकिल बिक्री में जबरदस्त उछालः अक्टूबर 2025 में कंपनी की मोटरसाइकिल श्रृंखला ने भी शानदार प्रदर्शन किया। टीवीएस ने 2 लाख 66 हजार 715 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो कुल बिक्री का 51 प्रतिशत हिस्सा हैं। यह पिछले वर्ष की तुलना में 15.77 प्रतिशत की वृद्धि और पिछले महीने की तुलना में 6.85 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। अपाचे, रेडर और रॉनिन जैसी बाइकों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इन मॉडलों ने उपभोक्ताओं के बीच अपनी मजबूत जगह बना ली है। 
स्कूटर बिक्री में इलेक्ट्रिक मॉडल की चमकः टीवीएस के स्कूटर वर्ग ने भी इस बार शानदार प्रदर्शन किया। अक्टूबर में कंपनी ने 2 लाख 5 हजार 919 स्कूटर बेचे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.45 प्रतिशत अधिक हैं। हालांकि, महीने-दर-महीने बिक्री में लगभग 5.9 प्रतिशत की कमी रही, लेकिन कंपनी का कुल प्रदर्शन स्थिर और मजबूत बना रहा। सबसे बड़ी उपलब्धि रही आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की, जिसने एक बार फिर बाज़ार में धूम मचा दी। इस मॉडल की अकेले 32 हजार 387 इकाइयाँ बिकीं, जो 10.5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि और 3.6 प्रतिशत मासिक बढ़त को दर्शाती हैं। यह साबित करता है कि उपभोक्ता अब तेजी से विद्युत वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं और टीवीएस इस दिशा में सबसे आगे चल रही है। 
तीन पहिया वाहनों ने सबको चौंकायाः कंपनी के तीन पहिया वाहनों ने भी इस बार शानदार प्रदर्शन किया। अक्टूबर में कुल 18 हजार 407 तीन पहिया वाहन बिके, जिनमें से 6 हजार 120 भारत में और 12 हजार 287 विदेशों में बेचे गए। घरेलू बिक्री में कंपनी ने 117 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, जबकि निर्यात में भी 52 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। यह दर्शाता है कि कंपनी के छोटे वाहनों ने ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में अपनी मज़बूत पकड़ बना ली है। 
ईंधन से बिजली तक, हर दिशा में मजबूत पकड़ः टीवीएस ने पारंपरिक पेट्रोल इंजन वाहनों से लेकर आधुनिक विद्युत स्कूटरों तक, हर क्षेत्र में अपनी मजबूती साबित की है। कंपनी ने यह दिखा दिया है कि वह न केवल परंपरागत उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा कर रही है, बल्कि तकनीकी नवाचार के साथ भविष्य की दिशा में भी आगे बढ़ रही है। 
अक्टूबर 2025 के आँकड़ों से यह स्पष्ट है कि टीवीएस मोटर कंपनी भारतीय दोपहिया उद्योग की सबसे विश्वसनीय कंपनियों में से एक बन चुकी है। चाहे पेट्रोल वाहन हों या विद्युत मॉडल, टीवीएस की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। बदलते समय में भारतीय उपभोक्ता अब तकनीक, प्रदर्शन और विश्वास तीनों को बराबर महत्व दे रहे हैं — और टीवीएस इन तीनों मोर्चों पर पूरी तरह खरा उतर रहा है।

[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]