businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस सप्ताह 21 भारतीय स्टार्टअप्स ने जुटाई 10 करोड़ डॉलर से अधिक की पूंजी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 this week 21 indian startups raised more than $100 million in capital 631896नई दिल्ली । इस सप्ताह देश में 21 स्टार्टअप्स ने लगभग 10.5 करोड़ डॉलर की नई पूंजी जुटाई।

इनट्रैकर की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें विकास-चरण के छह सौदे और प्रारंभिक-चरण के 12 सौदे शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, "एक विकास-चरण स्टार्टअप और दो प्रारंभिक-चरण स्टार्टअप्स ने जुटाई गई राशि का खुलासा नहीं किया।"

लगभग 30 शुरुआती और विकास-चरण वाले स्टार्टअप्स ने इससे पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से लगभग 17.271 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

छह स्टार्टअप्स ने इस सप्ताह विकास-चरण सौदों के बीच 5.45 करोड़ डॉलर जुटाए।

अनुपालन स्वचालन प्लेटफ़ॉर्म स्प्रिंटो ने दो करोड़ डॉलर की उच्चतम धनराशि प्राप्त की।

इसके बाद बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) अपशिष्ट प्रबंधन और रीसाइक्लिंग मार्केटप्लेस रिसाइकल, हाउसिंग फाइनेंस फर्म एविओम एचएफसी, डिजिटल ऋणदाता एक्सियो और मेडिकल डायग्नोस्टिक्स प्लेटफॉर्म 5सी नेटवर्क ने क्रमशः 1.3 करोड़, एक करोड़, 60 लाख और तीन लाख डॉलर जुटाए।

इसके अलावा, इस सप्ताह के दौरान 12 शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स ने सामूहिक रूप से पांच करोड़ डॉलर की फंडिंग हासिल की।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्लाउड और प्लेटफॉर्म-एज-ए-सर्विस स्टार्टअप नेयसा इस सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद एआई-संचालित राजस्व सक्षम प्लेटफॉर्म जीटीएम बडी, अंडरवाटर विजुअल निरीक्षण सेवा प्रदाता प्लानिस टेक्नोलॉजीज और अंडरवाटर विजुअल निरीक्षण सेवा प्रदाता प्लानिस टेक्नोलॉजीज हैं।

सूची में बाल चिकित्सा व्यवहार और विकासात्मक स्वास्थ्य फर्म बटरफ्लाई लर्निंग, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन, फुल स्टैक आईवियर प्लेटफॉर्म, आईमाईआई, एल्डर केयर स्टार्टअप एज केयर लैब्स और हेल्थकेयर स्टार्टअप प्लैटिनमआरएक्स समेत अन्य शामिल हैं।

शहर-वार, बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप्स आठ फंडिंग सौदों के साथ सबसे आगे रहे, इसके बाद मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, कानपुर और हैदराबाद रहे।

--आईएएनएस

[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]