businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


स्विगी के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष अनुज राठी ने भी दिया इस्तीफा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 swiggy senior vice president anuj rathi also resigned 585139नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी में वरिष्ठ स्तर के लोगों के जाने का सिलसिला जारी है। ताजा घटना में अनुज राठी, जो राजस्व और विकास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे, ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने सात साल की महत्‍वपूर्ण यात्रा के बाद कंपनी छोड़ दी है।

एक लिंक्डइन पोस्ट में, राठी ने कहा कि उन्होंने कंपनी के साथ अपना सफर समाप्‍त का फैसला किया है।

उन्‍होंने पोस्‍ट किया, "जब मैंने यहां शुरुआत की थी, स्विगी महज दो साल पुराना स्टार्टअप था - कुछ शहरों में काम कर रहा था और उसका विकास का ग्राफ हॉकी-स्टिक की तरह था। हर महीना और हर साल मेरे लिए एक नई चुनौती और सीखने का एक नया अवसर रहा है - पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों स्तरों पर।"

इससे पहले मई में उपाध्‍यक्ष और ब्रांड एवं उत्पाद विपणन के प्रमुख आशीष लिंगमनेनी; और इंस्‍टामार्ट के राजस्व एवं विकास प्रमुख तथा उपाध्‍यक्ष निशाद केनक्रे ने भी स्विगी छोड़ दी।

अप्रैल में, ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने पुष्टि की कि उसके मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी डेल वाज़ ने स्विगी छोड़ दी थी और उनकी जगह मधुसूदन राव को सीटीओ बनाया गया था।

उसी महीने, स्विगी इंस्टामार्ट के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष कार्तिक गुरुमूर्ति ने भी कंपनी छोड़ दी थी।



(आईएएनएस)


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]