इस्पात उत्पादन 5.1 फीसदी बढ़ा, उपभोग में 4.2 फीसदी वृद्धि
Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2017 | 

कोलकाता। अप्रैल से नवंबर की अवधि के दौरान देश के तैयार इस्पात उत्पादन में 5.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि 6.96 करोड़ टन रही, जबकि इस दौरान उपभोग में 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जोकि 5.6 करोड़ टन रही। इस्पात मंत्रालय की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
मंत्रालय के संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘2017 के अप्रैल-नवंबर की अवधि में तैयार इस्पात का उत्पादन 6.9 करोड़ टन रहा, जोकि पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 5.1 फीसदी अधिक है। इस दौरान देश में इस्पात का उपभोग 4.2 फीसदी बढक़र 5.6 करोड़ टन हो गया।’’
चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में सेल, राष्ट्रीय इस्पात निगम लि., टीएसएल, एस्सार, जेएसडब्ल्यू स्टील लि. और जिंदल स्टील एंड पॉवर लि. ने मिलकर कुल 4.02 करोड़ तैयार इस्पात का उत्पादन किया, जोकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 9 फीसदी अधिक है।
रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल नवंबर में तैयार इस्पात का उत्पादन 83 लाख टन रहा, जो कि इसके पिछले महीने की तुलना में 9.7 फीसदी कम है, लेकिन पिछले साल के समान माह की तुलना में 6.4 फीसदी अधिक है।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘2017 की अप्रैल-नवंबर की अवधि के दौरान कच्चे इस्पात का उत्पादन 6.67 करोड़ टन रहा, जोकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.5 फीसदी अधिक है।’’
(आईएएनएस)
[@ ये चीजें देंगे दान, तो जीवन में होते रहेंगे चमत्कार ]
[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]
[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]