चेन्नई। निजी क्षेत्र के साउथ इंडियन बैंक ने बुधवार को कहा कि समाप्त हुई तिमाही में उसे 111.38 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दाखिल एक नियामक में बैंक ने कहा कि 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त हुई तिमाही में उसे 111.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 101.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]
[@ युवी ने की है अंग्रेजों की खूब धुनाई, पहले स्थान पर नजर]
[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]