मजबूत शुरुआत के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 11300 के ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2020 | 

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ हुई मगर बाद
में किसी प्रकार के उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के कारण शुरुआती घंटे के
कारोबार के दौरान सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव बना रहा। सुबह 9.53 बजे
सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 10.17 अंकों की कमजोरी के साथ 38,613.53 पर बना
हुआ था जबकि निफ्टी 4.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,307.55 पर बना हुआ था।
कोरोनावायरस
का प्रकोप दुनियाभर में फैलने के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने
की आशंकाओं से बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। बीते सात दिनों
की गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में सकारात्मक रूझान देखने को मिला
जिससे संेसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। लेकिन बुधवार
को शुरुआती तेजी के बाद बाजार में दिशाहीनता की स्थिति बनी हुई थी।
सत्र
के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी
सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 92.02 अंकों की बढ़त के साथ 38,715.72 पर
खुला और 38,791.70 तक उछला हालांकि आरंभिक घंटे के कारोबार के दौरान
सेंसेक्स का निचला स्तर 38,494.39 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले
सत्र के मुकाबले 48.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,351.35 पर खुला और
11,356.60 तक उछला, लेकिन बाद में फिसलकर 11,263.50 पर आ गया। (आईएएनएस)
[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]
[@ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली]
[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]