businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निफ्टी का नया रिकॉर्ड, रिलायंस के शेयर टूटे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex again touches new height, RIL shares downमुंबई। शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को फिर ऎतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को भी ऎतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ था। सेंसेक्स ने मंगल को दिन भर के कारोबार में ऎतिहासिक ऊपरी स्तर 22,079.96 को छुआ। पिछले दिन भी सेंसेक्स ने नए ऎतिहासिक ऊपरी स्तर 22,074.34 को छुआ था। निफ्टी ने दिन भर के कारोबार में नए ऎतिहासिक ऊपरी स्तर 6,595.55 को छुआ। पिछले दिन भी निफ्टी ने ऎतिहासिक ऊपरी स्तर 6,591.50 को छुआ था।
शाम को सेंसेक्स 0.27 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 22,055.21 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6.25 अंकों की तेजी के साथ ऐतिहासिक ऊपरी स्तर 6,589.75 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 107.17 अंकों की गिरावट के साथ 21,948.31 पर खुला और 0.27 अंकों या नगण्य फीसदी की गिरावट के साथ 22,055.21 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,079.96 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर और 21,916.87 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स सोमवार को पहली बार 22,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर 22,055.48 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी ऎतिहासिक शिखर 6,583.50 पर बंद हुआ था। उससे पहले 10 मार्च को सेंसेक्स 21,934.83 और निफ्टी भी उसी दिन 6,537.25 के ऎतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुआ था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंगलवार को करीब तीन फीसदी गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले चुनाव आयोग ने सरकार को निर्देश दिया था कि चुनाव के बाद अगली सरकार बनने तक गैस मूल्य में वृद्धि को स्थगित रखा जाए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयरों ने दिन भर के कारोबार में 3.8 फीसदी गिरावट के साथ 872.60 रूपये के निचले स्तर को छू लिया और बाद में थोडा संभल कर 2.87 फीसदी गिरावट के साथ 878.65 रूपये पर बंद हुआ।

 मंत्रिमंडल ने पिछले वर्ष गैस अन्वेषण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए गैस मूल्य को वर्तमान 4.20 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमबीटूयू) से बढाकर 8.4 डॉलर प्रति एमबीटीयू करने का फैसला किया था, जो एक अप्रैल से प्रभावी होना था।