businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के कमजोर सूचकांक के बीच रुपया मजबूत होकर 74.44 प्रति डॉलर पर पहुंचा

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2021 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupee strengthens to 7444 $ amid subdued dollar index 484547मुंबई। डॉलर इंडेक्स में कुछ नरमी के बीच सोमवार सुबह भारतीय रुपया मजबूत हुआ है।

सुबह करीब 11.20 बजे रुपया 74.44 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद 74.63 प्रति ग्रीनबैक से 19 पैसे की मजबूती के साथ आगे बढ़ा।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के ट्रेजरी के प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने कहा, "जोमैटो आईपीओ से प्रवाह बाजार में आना शुरू हो जाना चाहिए क्योंकि आरबीआई द्वारा ²ढ़ता से सुनिश्चित किए जाने के बाद डॉलर में ढील दी गई है कि यह 74.80 ऊपर की तरफ नहीं है। दिन के लिए रेंज 74.30 से 74.70 तक है। आयातकों को निकट अवधि के आयात के लिए निचले सिरे के पास खरीदना होगा।"

कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के लीड इंटरनेशनल एंड कमोडिटीज क्षितिज पुरोहित ने कहा कि कोविड के पुनरुद्धार और विविधताओं के बारे में चिंताओं के कारण बाजार का मिजाज सुस्त बना हुआ है, शुक्रवार को भारत की रिकवरी दर बढ़कर 97.19 प्रतिशत हो गई।

पुरोहित ने कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार सौदा वार्ता के बारे में आशावाद व्यक्त करने वाली सुर्खियां भी यूएसडी और आईएनआर मूल्यों को लाभान्वित कर सकती हैं। इन युद्धाभ्यास के दौरान, यूएस डॉलर इंडेक्स अमेरिकी ट्रेजरी की पैदावार बढ़ने पर बोलियां बढ़ाता है।

शेयर बाजार ने भी सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार किया। बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 52,386.19 से 256.6 अंक और 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,642.79 पर कारोबार किया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 82.75 अंक और 0.53 प्रतिशत अधिक, 15,772.55 पर कारोबार किया। (आईएएनएस)

[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]


[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]