businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई ने एनवीडिया के सहयोग से जुटाई 20 अरब डॉलर की बड़ी फंडिंग

Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2026 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 elon musks xai secures massive $20 billion funding round with nvidias support 782043नई दिल्ली । टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप एक्सएआई ने 20 अरब डॉलर की बड़ी फंडिंग पूरी कर ली है। इस फंडिंग में एनवीडिया, वेलर इक्विटी पार्टनर्स और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे बड़े निवेशकों ने पैसा लगाया है। 
हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी कि किस निवेशक ने कितना पैसा लगाया है और कितना पैसा कर्ज के रूप में लिया गया है। इस फंडिंग में स्टेपस्टोन ग्रुप, फिडेलिटी मैनेजमेंट एंड रिसर्च, एमजीएक्स, बैरन कैपिटल ग्रुप और सिस्को सिस्टम्स इंक के निवेश समूह जैसी कंपनियां भी शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सएआई ने पहले लगभग 7.5 अरब डॉलर इक्विटी के रूप में और 12.5 अरब डॉलर कर्ज के रूप में जुटाने की योजना बनाई थी। इस पैसे का उपयोग एनवीडिया के प्रोसेसर खरीदने के लिए किया जाना था और इन चिप्स को पांच साल के लिए किराए पर दिया जाना था, ताकि निवेशक अपना पैसा वापस पा सकें।
एक्सएआई ने कहा कि इस फंडिंग से कंपनी अपने तकनीकी ढांचे को मजबूत करेगी, एआई प्रोडक्ट्स को तेजी से तैयार कर दुनियाभर में पहुंचाएगी और 'ब्रह्मांड को समझने' के मिशन को आगे बढ़ाने वाले अपने शोध को आगे बढ़ाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी पहले ही वर्ष 2025 में लगभग 10 अरब डॉलर जुटा चुकी है और हर महीने करीब 1 अरब डॉलर खर्च कर रही है। एलन मस्क ने पहले बताया था कि एक्सएआई मेम्फिस शहर में अपने डाटा सेंटर की क्षमता को बढ़ाकर लगभग 2 गीगावाट तक ले जा रही है।
एक गीगावाट बिजली से लगभग 7,50,000 अमेरिकी घरों को बिजली मिल सकती है। एलन मस्क ने यह भी कहा है कि वह एआई के प्रशिक्षण के लिए दुनिया का सबसे बड़ा डाटा सेंटर बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि कोलोसस-2 नामक परियोजना में भविष्य में एनवीडिया की 5,50,000 चिप्स लगाई जा सकती हैं, जिनकी लागत अरबों डॉलर होगी।
इसी बीच, भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स कॉर्प के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मंत्रालय ने कहा कि 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर अश्लील, नग्न और आपत्तिजनक सामग्री के निर्माण और प्रसार को रोकने में कंपनी नाकाम रही है।
सरकार ने एक्स कॉर्प को निर्देश दिया है कि वह एआई सेवाओं जैसे ग्रोक और एक्सएआई की अन्य सेवाओं के दुरुपयोग से बनने वाले आपत्तिजनक कंटेंट को रोकने के लिए की गई कार्रवाई की रिपोर्ट (एटीआर) सौंपे।
एक्स कॉर्प ने कहा है कि वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गैरकानूनी कंटेंट, खासकर बाल यौन शोषण से जुड़े कंटेंट (सीएसएएम), के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और स्थानीय सरकारों व कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
--आईएएनएस 

[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


Headlines