रूपया आठ माह के रिकॉर्ड स्तर पर
Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2014 | 

मुंबई। शुक्रवार को शेयर बाजारों में निवेशकों की सक्रियता और आयातकों की डॉलर की बिकवाली से अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपये ने पिछले आठ महीने का उच्चतम स्तर छुआ और कारोबार की समाçप्त पर 42 पैसे की जबरदस्त बढत के साथ 59.89 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60.31 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार की शुरूआत में ही रूपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 60.12 रूपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय यह आठ महीने के उच्चतम स्तर 59.82 रूपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया, लेकिन फिर इसने 60.16 रूपये प्रति डॉलर के न्यूनतम स्तर को भी छुआ। कारोबार के अंत में यह 59.89 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर रहने और शेयर बाजार में तेजी के कारण रूपये में मजबूती देखी गयी। इसके अलावा बैंकों और आयातकों के डॉलर निकालने से भी रूपये में बढत दर्ज की गई। चालू माह के दौरान विदेशी निवेशक शेयर बाजारों में ढाई अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर चुके हैं।