businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत की ऊर्जा सुरक्षा में बड़ी उपलब्धि, एचपीसीएल की आरयूएफ परियोजना से पूरा होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना : हरदीप पुरी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2026 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 major achievement in indias energy security hpcls ruf project will fulfill the dream of self reliant india hardeep puri 781381नई दिल्ली। भारत की ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कहा कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की नई परियोजना रेजिड्यू अपग्रेडेशन फैसिलिटी (आरयूएफ) को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (विजग) रिफाइनरी में सफलतापूर्वक शुरू कर दिया गया है।   

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है। यह भारत को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।

पुरी ने बताया कि एचपीसीएल की यह नई सुविधा रिफाइनरी में बचे हुए कम उपयोगी तेल को आधुनिक तकनीक की मदद से उच्च गुणवत्ता वाले पेट्रोलियम उत्पादों में बदलती है। इसे रेजिड्यू हाइड्रोक्रैकिंग तकनीक कहा जाता है, जिससे तेल का अधिकतम उपयोग संभव हो पाता है।

इस फैसिलिटी की क्षमता हर साल 3.55 मिलियन मीट्रिक टन तेल को प्रोसेस करने की है। यह लगभग 93 प्रतिशत तक तेल को उपयोगी उत्पादों में बदल सकती है, जिससे कच्चे तेल की एक-एक बूंद का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा।

इस परियोजना में इस्तेमाल किए गए तीन बड़े रिएक्टर दुनिया के सबसे भारी इंजीनियरिंग उपकरणों में से हैं। हर रिएक्टर का वजन लगभग 2,200 मीट्रिक टन है। खास बात यह है कि ये सभी रिएक्टर पूरी तरह भारत में ही बनाए गए हैं, जो भारत की तकनीकी क्षमता को दिखाता है।

इस नई परियोजना से भारत को तेल आयात पर कम निर्भर रहना पड़ेगा। इससे ईंधन की बचत होगी, रिफाइनरी का उत्पादन बढ़ेगा और साथ ही देश की तेजी से बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि विशाखापट्टनम रिफाइनरी की यह परियोजना भारत के ऊर्जा भविष्य को मजबूत बनाती है और यह दिखाती है कि देश अब बड़े और जटिल औद्योगिक प्रोजेक्ट अपने दम पर पूरा करने में सक्षम है।

--आईएएनएस

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


Headlines