रॉयल एनफील्ड की बिक्री में जबरदस्त उछाल, फेस्टिव सीजन में 13 प्रतिशत की शानदार बढ़त
Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2025 | 
जयपुर। भारत में त्योहारी सीजन हमेशा से ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए शुभ माना जाता है, और इस बार रॉयल एनफील्ड ने इसका पूरा लाभ उठाया है। अक्टूबर 2025 में कंपनी की कुल बिक्री 1,24,951 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले साल अक्टूबर में दर्ज 1,10,574 यूनिट्स की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत अधिक है। यह उछाल कंपनी के लिए न केवल एक सकारात्मक संकेत है, बल्कि यह बाजार में उपभोक्ता विश्वास की मजबूती को भी दर्शाता है। कंपनी ने बताया कि इस बढ़त के पीछे फेस्टिव सीजन की मांग, उपभोक्ताओं के बेहतर मूड और मार्केट सेंटिमेंट में सुधार जैसी कई अहम वजहें रही हैं।
घरेलू बाजार में मजबूत प्रदर्शनः घरेलू स्तर पर रॉयल एनफील्ड का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। कंपनी की घरेलू बिक्री अक्टूबर 2025 में 15 प्रतिशत बढ़कर 1,16,844 यूनिट्स तक पहुंच गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,01,886 यूनिट्स था। यह वृद्धि दर्शाती है कि भारतीय उपभोक्ताओं के बीच रॉयल एनफील्ड की ब्रांड वैल्यू लगातार मजबूत हो रही है। हालांकि, कंपनी के निर्यात में इस बार हल्की गिरावट दर्ज की गई। पिछले वर्ष जहां कंपनी ने 8,688 यूनिट्स विदेशों में भेजी थीं, वहीं इस बार यह संख्या घटकर 8,107 यूनिट्स रह गई। बावजूद इसके, घरेलू बाजार की मजबूती ने कुल बिक्री के आंकड़ों को संतुलित बनाए रखा।
अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनः आयशर मोटर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी. गोविंदराजन ने कंपनी के प्रदर्शन को “रिकॉर्ड-ब्रेकिंग” बताया। उन्होंने कहा कि, “इस बार का त्योहारी माहौल हमारे लिए बेहद फायदेमंद रहा। हमने सितंबर और अक्टूबर मिलाकर 2.49 लाख से अधिक मोटरसाइकिलें बेची हैं, जो अब तक का हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह ग्राहकों के भरोसे और ब्रांड के प्रति उनके स्नेह का प्रमाण है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि कंपनी अब ग्रामीण बाजारों और युवा उपभोक्ताओं पर फोकस बढ़ा रही है, ताकि आने वाले महीनों में यह ग्रोथ ट्रेंड बरकरार रह सके।
सबसे ज्यादा डिमांड किन मॉडल्स की रही? रॉयल एनफील्ड के प्रमुख मॉडल्स जैसे Classic 350, Bullet, Hunter 350 और Himalayan ने बिक्री में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। खासतौर पर बुलेट और हंटर सीरीज की डिमांड में अभूतपूर्व उछाल देखा गया। ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में इन बाइक्स की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। कंपनी ने अपने शोरूम नेटवर्क को भी विस्तार दिया है, जिससे नए ग्राहकों तक आसानी से पहुंच बन पाई।
दोपहिया उद्योग में भी दिखी रौनकः रॉयल एनफील्ड का यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब भारत की दोपहिया वाहन इंडस्ट्री समग्र रूप से तेजी की ओर अग्रसर है। TVS मोटर और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया जैसी कंपनियों ने भी अक्टूबर महीने में 8 से 11 प्रतिशत तक की बिक्री बढ़त दर्ज की है। विश्लेषकों का मानना है कि हालिया GST सुधार, ग्रामीण क्षेत्रों में खरीद क्षमता में वृद्धि और नए मॉडलों की लॉन्चिंग जैसे कारणों ने पूरे टू-व्हीलर सेगमेंट की ग्रोथ को गति दी है। इन सबके बीच रॉयल एनफील्ड का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में अभी भी मजबूत संभावनाएं मौजूद हैं।
भविष्य की रणनीतिः कंपनी अब अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेंज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा, इंटरनेशनल मार्केट्स में विशेष रूप से दक्षिण एशिया और यूरोप में अपने एक्सपोर्ट नेटवर्क को और मजबूत करने पर काम किया जा रहा है। उद्योग विशेषज्ञों का अनुमान है कि यदि मौजूदा ग्रोथ ट्रेंड इसी तरह जारी रहा, तो आने वाले महीनों में रॉयल एनफील्ड न केवल अपनी घरेलू हिस्सेदारी बढ़ाएगी, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक नया रिकॉर्ड बना सकती है।
[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]
[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]
[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]