businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस ने टावर कारोबार बुकफील्ड को बेचा, 11000 करोड़ में करार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance sell his tower business to brookfield 144013नई दिल्ली। कनाडा की मशहूर कंपनी बुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर अनिल अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के टॉवर यूनिट में अधिकांश हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए वह 11000 करोड़ रुपए अदा करेगी। इसके लिए रिलायंस ने अपने टॉवर बिजनेस को बेचने के लिए बुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर और उसके संस्थागत भागीदारों के साथ करार किया है। इस पर 100 प्रतिशत मालिकाना हक और स्वतंत्र प्रबंधन बुकफील्ड का होगा।

आरकॉम को इसके लिए नकद 11,000 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी। टावर डील और एयरसेल मर्जर से रिलायंस कम्युनिकेशंस का 31,000 करोड़ रुपए का कर्ज घटेगा।

आपको बता दें कि टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

टावर कारोबार को अलग कंपनी में डीमर्ज किया जाएगा। नई कंपनी में बुकफील्ड का 100 फीसदी हिस्सा होगा। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस जियो कंपनी के टेनेंट बने रहेंगे।

टावर कारोबार को एक अलग कंपनी के रूप में विभाजित किया जाएगा। यह सौदा किसी विदेशी वित्तीय निवेशक द्वारा देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में किया गया सबसे बड़ा निवेश है।