businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

REC ने हरित बिजली परियोजनाओं के लिए 2023-24 में मंजूर किये छह गुना ऋण

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 rec approves six times loans for green power projects in 2023 24 630556नई दिल्ली । बिजली क्षेत्र के लिए वित्त उपलब्ध कराने वाली सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी आरईसी का नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए स्वीकृत ऋण 2023-24 के दौरान छह गुना से अधिक होकर 1,36,516 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले 2022-23 में स्वीकृत ऋण 21,371 करोड़ रुपये था।

नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ऋण में तेज वृद्धि जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए कार्बन उत्सर्जन कम करने की सरकार की रणनीति का हिस्सा है।

सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए आरईसी द्वारा स्वीकृत ऋणों का कुल मूल्य 3.59 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी राशि की तुलना में 33.66 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्शाता है।

आरईसी लिमिटेड ने इस साल जनवरी में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए धन जुटाने के लिए 10 अरब डॉलर के अपने ग्लोबल मीडियम टर्म नोट्स प्रोग्राम के तहत 61.1 अरब जापानी येन के 5-वर्षीय और 5.25-वर्षीय ग्रीन बॉन्ड जारी किए।

यह अंतर्राष्ट्रीय बॉन्ड बाजार में आरईसी का 11वां और येन में किसी भी भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा पहला बॉन्ड था।

--आईएएनएस

[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]