businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक हफ्ते की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमते स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel price rise pause after a week of increase 493336नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी मंगलवार को रुक गई, जिससे पिछले एक महीने से ऑटो ईंधन की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि का सामना कर रहे उपभोक्ताओं को राहत मिली है। साथ ही खुदरा कीमतें देशभर में उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है, जो सोमवार के समान स्तर पर है।

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में, जहां सोमवार को पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया, मंगलवार को इसकी खुदरा दर 110.41 रुपये पर स्थिर रही, जो सभी चार मेट्रो शहरों में सबसे अधिक है। मुंबई में डीजल की कीमत भी 101.03 रुपये प्रति लीटर है।

पिछले सात दिनों से ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद कीमतों में ठहराव आ गया है, जिससे कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें 4 अक्टूबर को स्थिर रहीं, लेकिन उसके बाद इसमें बढ़ोतरी देखी गई।

मंगलवार के ठहराव से पहले पिछले 18 दिनों में से 15 बार डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत 4.55 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल के दाम अब तक 20-30 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ चुके हैं, लेकिन बुधवार से इसमें 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

डीजल की कीमत में तेजी से वृद्धि के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर उपलब्ध है। यह अंतर पहले पेट्रोल के लिए उपलब्ध था, जो कुछ महीने पहले देशभर में 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है।

पेट्रोल की कीमतों में 5 सितंबर से स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन तेल कंपनियों ने आखिरकार पिछले हफ्ते पंप की कीमतें बढ़ा दीं। पेट्रोल की कीमतें भी पिछले 14 दिनों में से 12 बार बढ़ी हैं, जिससे पंप की कीमत 3.25 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

कच्चे तेल की कीमत तीन साल के उच्च स्तर 83.5 डॉलर प्रति बैरल से अधिक बढ़ रही है। 5 सितंबर से, जब पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में बदलाव किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत अगस्त के दौरान औसत कीमतों की तुलना में लगभग 9-10 डॉलर प्रति बैरल अधिक है।

तेल कंपनियों द्वारा अपनाए गए मूल्य निर्धारण फार्मूले के तहत, उनके द्वारा दैनिक आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों की समीक्षा और बदलाव किया जाना है। नई कीमतें सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं। (आईएएनएस)

[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]


[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]