businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम ने लॉयल्टी कार्यक्रम शुरू किया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm launches loyalty program 280667नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल फस्र्ट वित्तीय सेवाएं प्लेटफार्म पेटीएम ने ‘पेटीएम लॉयल्टी पॉइंट्स’ की शुरुआत की है, जिसे ग्राहक इसके इकोसिस्टम (पारिस्थितिकी तंत्र) के अंदर कई गतिविधियों के माध्यम से कमा सकते हैं।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वे सभी कैशबैक जो ग्राहक इस प्लेटफार्म में प्राप्त करते हैं, उन्हें ‘पेटीएम लॉयल्टी पॉइंट्स’ के रूप में इक_ा किया जाएगा। इसके बाद इन पॉइंट्स का उपयोग ऑनलाइन प्लेटफाम्र्स के साथ ही पेटीएम स्वीकार करने वाले 50 लाख से ज्यादा व्यापारिक दुकानों में किया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी अगले साल से इसमें और भी खूबियां जोड़ेगी, जिसका उद्देश्य इसके बड़े प्रयोक्ता आधार को पुरस्कृत करना और डिजिटल लेन-देन करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है। इससे पेटीएम के ऑफलाइन व्यापारिक साझेदारों को अपने व्यापार के मौके बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
 
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अबॉट ने कहा, ‘‘पेटीएम लॉयल्टी पॉइंट्स के साथ, हम अपने प्रयोक्ताओं को बेहद आकर्षक अनुभव प्रदान कर रहे हैं जो पेटीएम पर या फिर किसी भी बड़े ऑनलाइन प्लेटफार्म और ऑफलाइन व्यापारिक दुकानों पर लेन-देन करने से इन लॉयल्टी पॉइंट्स को कमा और इनका प्रयोग कर सकते हैं। यह हमारे प्रयोक्ताओं को आगे भी पेटीएम का प्रयोग करके लेन-देन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा और हमारे व्यापारिक साझेदारों के व्यापार में वृद्धि करेगा।’’

[@ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]


[@ इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे]


[@ इस मंदिर से खौफ खाती हैं महिलाएं, कट जाते हैं बाल!]