businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग पे से जमा करें यूटिलिटी बिल

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pay utility bills through samsung pay 280668नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को अपने मोबाइल भुगतान सेवा सैमसंग पे में बिल भुगतान फीचर जोडऩे की घोषणा की है। सैमसंग इंडिया के निदेशक संजय राजदान ने एक बयान में कहा, ‘‘उपभोक्ता सैमसंग पे के माध्यम से अपने यूटिलिटी बिलों का भुगतान बाधारहित तरीके से कर सकेंगे तथा रिमाइंडर भी सेट कर सकेंगे। इसके अलावा अपने वर्तमान लोकेशन के आधार पर पसंदीदा बिलर को ढूंढ भी सकेंगेे।’’

यूजर्स अपने मोबाइल, लैंडलाइन टेलीफोन, इलेक्ट्रिसिटी, गैस, पानी और डीटीएच बिल का भुगतान कर सकते हैं। यह फीचर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और भारत बिल पेमेंट्स सिस्टम (बीबीपीएस) से जुड़ा है।

सैमसंग पे की सेवा भारत में मार्च में लांच हुई थी और कंपनी के पेटेंट प्राप्त मैग्नेटिक सिक्योर ट्रांसमिसन (एमएसटी) प्रौद्योगिकी के साथ-साथ नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी) पर काम करती है।

भारत के अलावा सैमसंग पे अब 12 वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है, जिसमें दक्षिण कोरिया, अमेरिका, चीन, स्पेन, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, प्यूर्टो रिको, ब्राजील, रूस, थाइलैंड और मलेशिया शामिल हैं।

इस सेवा के लिए सैमसंग ने भारत में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई काड्र्स, स्टैंडर्ड चाटर्ड बैंक और सिटीबैंक के अलावा पेमेंट गेटवे वीजा, मास्टर कार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस से साझेदारी की है।
(आईएएनएस)

[@ ...जब सेल्फी लेते वक्त लडक़ी को दिखा ऐसा नजारा, उड़े होश]


[@ जीवन में सब कुछ ठीक नहीं तो, जानिएं कौनसा ग्रह कर रहा है गडबड!]


[@ अनोखा जिम, लडकियां देती है मसल्स बनाने की ट्रेनिंग]