पैनासोनिक का नया स्मार्टफोन इलुगा ए2 लांच
Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2016 | 

नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी पैनासोनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने
बुधवार को अधिक बैटरी क्षमता वाले अपने नए स्मार्टफोन इलुगा ए2 को 9,490
रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा।
यह स्मार्टफोन एक बड़ी 4000
एमएएच की बैटरी के साथ आता है व लंबे समय तक चलती है। इस फोन में 5 इंच
एचडी डिस्प्ले वाला स्क्रीन है और इसका वजन 167 ग्राम है। यह मोबाइल 4जी
एलटीई को सपोर्ट करता है।
यह फोन मेटालिक फिनिश में उपलब्ध है। 3
जीबी रैम और 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी से लैस इस फोन की मेमोरी को मेमोरी
कार्ड लगाकर 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन का वजन महज 167.5 ग्राम
है।
इलुगा ए 2 फोन एलईडी फ्लैश और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 8
मेगापिक्सल रियर कैमरा से युक्त है। यह डबल सिम -4जी/3जी/2 जी पर चलता है व
वाईफाई, ब्लूटूथ और ऐ-जीपीएस से लैस है।
इस फोन के बारे में
पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी डिवीजन) पंकज रामा ने कहा,
‘‘तेजी से आगे बढ़ते जमाने में, ग्राहक 4जी, अधिक रैम, व ज्यादा चलने वाली
बैटरी वाले फोन की आकांक्षा रखते है। इलुगा ए 2 पूरा एक दिन बिना चार्जिंग
के साथ चल सकता है। हम अधिक से अधिक फीचर से लैस नये स्मार्टफोन लांच कर
उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतर समाधान प्रदान कर रहे हैं।’’(IANS)