businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लॉन्च होते ही मारुति विक्टोरिस बनी ग्राहकों की फेवरेट SUV, 30 हजार से ज्यादा बुकिंग

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti victoris becomes customer favourite suv since launch registers over 30000 bookings 764812गुरुग्राम। भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा जिस गाड़ी की हो रही है, वह है मारुति सुजुकी विक्टोरिस। लॉन्च के कुछ ही हफ्तों में यह SUV ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब तक विक्टोरिस को 30,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं, जिनमें से आधे से अधिक ग्राहक पेट्रोल मॉडल को प्राथमिकता दे रहे हैं। 
इस जबरदस्त प्रतिक्रिया ने साबित कर दिया है कि भारतीय उपभोक्ता आज भी भरोसेमंद और स्मार्ट SUV को सबसे ऊपर रखते हैं। मारुति सुजुकी ने अपनी इस नई SUV को एरिना नेटवर्क के तहत लॉन्च किया है, ताकि यह बड़े ग्राहक वर्ग तक पहुंच सके। 
डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह SUV कंपनी की लोकप्रिय ग्रैंड विटारा का उन्नत संस्करण कही जा रही है। लेकिन विक्टोरिस को खास बनाते हैं इसके नए टेक्नोलॉजिकल फीचर्स, शानदार परफॉर्मेंस और दमदार इंजन विकल्प। लॉन्च के तुरंत बाद ही इस गाड़ी को जो प्रतिक्रिया मिली है, वह मारुति के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है। 
कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल बुकिंग्स में से 53% पेट्रोल और हाइब्रिड वैरिएंट के लिए हैं, जबकि CNG मॉडल की भी लगभग 11,000 बुकिंग्स दर्ज की गई हैं। यह दिखाता है कि भारतीय ग्राहक अब भी पेट्रोल इंजन को भरोसेमंद और सुविधाजनक विकल्प मानते हैं। खासकर शहरों और हाईवे पर ड्राइव करने वाले उपभोक्ता इस वैरिएंट को अधिक पसंद कर रहे हैं। 
मारुति विक्टोरिस कंपनी की पहली ऐसी SUV है जिसमें लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर दिया गया है। इसका मतलब है कि यह SUV अब न केवल ड्राइविंग अनुभव को स्मार्ट बनाती है, बल्कि सुरक्षा के स्तर पर भी एक कदम आगे बढ़ चुकी है। इसमें कई उन्नत ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम शामिल हैं जो ड्राइविंग को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाते हैं। 
विक्टोरिस में कंपनी ने ग्राहकों की विविध जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तीन पावरट्रेन विकल्प दिए हैं — 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन। 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन। 1.5 लीटर पेट्रोल + CNG इंजन (अंडरबॉडी टैंक के साथ)। तीनों इंजन एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, लेकिन परफॉर्मेंस और माइलेज में अंतर उनकी उपयोगिता के अनुसार रखा गया है। खासकर हाइब्रिड इंजन बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और स्मूथ ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करता है। 
ADAS फीचर वाले वैरिएंट्स की हिस्सेदारी करीब 16% बताई जा रही है, जबकि eCVT ट्रांसमिशन वैरिएंट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यह साफ संकेत है कि भारतीय उपभोक्ता अब केवल माइलेज या कीमत नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और कम्फर्ट को भी उतनी ही प्राथमिकता दे रहे हैं। विक्टोरिस इसी बदले हुए रुझान का प्रतीक बन चुकी है। 
विक्टोरिस की शानदार बुकिंग्स ने मारुति के लिए एक नई उम्मीद जगा दी है। SUV सेगमेंट में जहां पहले से ही टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियों का दबदबा था, वहीं अब मारुति ने अपनी इस हाई-टेक SUV के साथ मजबूत चुनौती पेश की है। ग्राहकों की बढ़ती रुचि और लगातार आने वाली बुकिंग्स से यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि आने वाले महीनों में विक्टोरिस भारतीय सड़कों पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली SUV में से एक होगी। 
मारुति विक्टोरिस ने लॉन्च के तुरंत बाद जो प्रतिक्रिया हासिल की है, वह भारतीय कार बाजार में उसकी संभावित सफलता का संकेत है। पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड तकनीक, उन्नत सुरक्षा फीचर्स और किफायती मूल्य के संयोजन ने इसे ग्राहकों का फेवरेट बना दिया है। अगर यही रफ्तार जारी रही तो विक्टोरिस जल्द ही अपनी श्रेणी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन सकती है।

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]