जियो स्टोर पर लगी एपल जैसी लंबी कतार
Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2016 | 
नई दिल्ली। भारत के जियो स्टोर्स पर इनदिनों लोगों की कतारें लगी दिखीं।
ठीक वैसी ही, जैसी कभी एपल के स्टोर्स पर लगती रही हैं। गुरूवार के दिन
पूरे भारत में लोग रिलायंस के डिजिटल स्टोर और डिजिटल एक्सप्रेस स्टोर में
बीती रात के 2 बजे से ही लाइन में खडे दिखे ताकि जियो 4-जी के परीक्षण के
लिए निशुल्क मिल रहे सिम को पा सकें।
अभी तक यह ऑफर केवल कुछ ब्रांड के स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध है जिसमें
सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक, माइक्रोमैक्स, एसुस, टीसीएल, अल्काटेल और एलवाईएफ
के 4-जी डिवाइस शामिल हैं। जियो के सिम के साथ 4-जी एलटीई सेवाएं मुफ्त
उपलब्ध है जिसमें असीमित एचडी वॉयस और वीडियो कॉल, असीमित एसएमएस और असीमित
हाइस्पीड डेटा शामिल है।
इसके साथ ही इसमें जियो की प्रीमियम एप की सेवाएं भी मुफ्त मिल रही है जैसे
जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो बीट्स, जियो मैग्स, जियो एक्सप्रेस
न्यूज, जियो ड्राइव, जियो सिक्युरिटी और जियो मनी।
जियो ऑन डिमांड ऑफर के
तहत फिल्मों, टीवी शोज, लाइव टीवी और संगीत के लिए जियो बीट्स उपलब्ध है।
इस सिम को पाने के लिए आपको पहचान पत्र, पते की पहचान के सबूत के साथ दो
पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने होंगे। यह ऑफर जियो सिम के सक्रिय होने के बाद
से 90 दिनों के लिए वैध है।
(आईएएनएस)