businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पंजाब, राजस्थान में फंडिंग में सबसे ज्यादा वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 largest increase in funding in punjabrajasthan 58986दिल्ली/ जयपुर/चंडीगढ़। स्टार्ट अप्स व प्राइवेट इक्विटी न्यूज, डेटा एवं जानकारी के लिए भारत के अग्रणी प्रकाशक न्यूज कोर्प वीसीसर्कल के वित्तीय अनुसंधान ने सोमवार को जनवरी से जून, 2016 तक की अवधि के लिए भारत की फंडिंग डील्स की रिपोर्ट जारी की है।

रिपोर्ट में प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल, ऐंजल इन्वेस्टमेंट, मर्जर्स एवं अधिग्रहण संबंधी फंडिंग पर प्रकाश डाला गया है। इस रिपोर्ट में पांच भारतीय राज्यों के आंकड़े पेश किए गए हैं।  

रिपोर्ट के मुख्य बिंदु :
 
इसमें उत्तर भारत के दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने 202 डील्स के साथ सबसे अधिक संख्या में फंडिंग डील्स दर्ज की है- पिछले साल की तुलना में 5.21 फीसदी की वृद्धि के साथ यह राशि 10,610 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गई है।

उड़ता पंजाब : जनवरी से जून 2016 की अवधि के दौरान डील के मूल्यों में 8 गुना वृद्धि दर्ज की गई है, जिसका मुख्य कारण है मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, जुगनू डॉट इन और एचआईएम टेकनोफोर्ज में बड़े पैमाने पर किया गया निवेश। केकेआर एशियन फंड राज्य में सबसे बड़ा निवेशक रहा है।

इन्वेस्टर्स पधारे राजस्थान मा :

केदारा कैपिटल, गूगल केपिटल और हिलहाउस केपिटल जैसे निवेशकों ने राजस्थान में आउ हाउसिंग फाइनेंस और गिरनार सॉफ्टवेयर जैसे उद्यमों में निवेश किया है। 13 स्टार्ट अप्स को एंजल फंडिंग मिली जिससे फंडिंग का मूल्य 2015 की तुलना में दोगुना होकर 1080 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जयपुर में राज्य का 99 फीसदी से ज्यादा फंड दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश से मिली मिश्रित प्रतिक्रिया : जहां एक ओर फंडिंग डील्स में 112 फीसदी की वृद्धि हुई है, वहीं कम मूल्य के चलते फंडिंग के आंकड़े 2015 में 777 करोड़ रुपये से गिरकर 2016 में 185 करोड़ रुपये पर आ गए हैं।

नोएडा इस साल निवेश गतिविधियों का केंद्र रहा, जहां सूचना प्रोद्यौगिकी से 70 फीसदी से ज्यादा निवेश किया गया। इंटेल कैपिटल और यूनिलेजर इंडियामार्ट डॉट कॉम ओर ‘ईजी पॉलिसी डॉट कॉम’ जैसे उद्यमों में निवेश करने वाले अग्रणी निवेशक रहे।

निवेशक और दिल्ली की सर्दी : हालांकि फंडिंग डील्स की संख्या में 4 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, फंडिंग 2015 में 6619 रुपये की तुलना में लगभग आधी होकर 2016 में 3,402 करोड़ रुपये पर आ गई है।

स्नैपडील, पीसी ज्वेलर्स और डीएफएम फूड्स मुख्य उद्यम रहे, जिन्हें इस अवधि में सबसे ज्यादा निवेश मिला है। स्टार्ट-अप्स को 630 करोड़ रुपये की एंजल/ वेंचर कैपिटल फंडिंग मिली है।

गुडग़ांव ने निवेश को आकर्षित किया :

हरियाणा भारत में फंडिंग की राशि की ²ष्टि से तीसरे स्थान पर रहा, जहां 4916 करोड़ रुपये की 49 डील की गई। ज्यादातर निवेश गुडग़ांव में मोबिक्विक और लैंसकार्ट जैसी कंपनियों में किए गए हैं।

फंडिंग के आंकड़ों पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए न्यूज कोर्प वीसी सर्कल की सीईओ एवं न्यूज वेंचर्स, न्यूज कोर्प में भारत की प्रमुख नीता कपूर ने कहा, ‘‘फंडिंग की शुरुआती अवस्थाओं में कर्नाटक और महाराष्ट्र निवेश के मुख्य गंतव्य बने हुए हैं, वहीं राजस्थान जैसे राज्य भी निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।’’(आईएएनएस)