businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल पेमेंट बैंक के 20 करोड़ शेयर भारती एंटरप्राइजेज को बेचेगा कोटक महिंद्रा बैंक

Source : business.khaskhabar.com | Aug 31, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kotak mahindra bank to sell 85 percent stake in airtel payments bank to bharti enterprises 489613मुंबई। कोटक महिंद्रा बैंक एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (एपीबीएल) के 20 करोड़ शेयर भारती एंटरप्राइजेज को लगभग 294 करोड़ रुपये में बेचेगा। एपीबीएल में कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड द्वारा रखे गए 20 करोड़ इक्विटी शेयरों (8.57 प्रतिशत हिस्सेदारी) के विनिवेश के लिए बैंक द्वारा एक शेयर खरीद समझौता किया गया है।

बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा है कि कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने बिक्री के लिए एक शेयर खरीद समझौते को अंजाम दिया है।

कोटक बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि इन शेयरों को वर्ष 2016 और 2017 के दौरान किश्तों में 200 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए हासिल किया गया था।

शेयर बिक्री के लिए नकद प्रतिफल (कैश कंसिडिरेशन) 14.74 रुपये प्रति शेयर पर 294.8 करोड़ रुपये के बराबर या उससे अधिक होगा। कंसिडिरेशन शेयर खरीद समझौते की शर्तों के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।

कोटक महिंद्रा बैंक को प्रस्तावित लेनदेन के लिए किसी सरकारी या नियामक अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है। फाइलिंग में कहा गया है कि भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड को प्रस्तावित लेनदेन के निष्पादन को सक्षम करने के लिए आरबीआई से कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है, जिसके 15 सितंबर, 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक एक भुगतान या पैमेंट्स बैंक है, जो भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से केंद्र द्वारा जारी लाइसेंस के तहत अनुमत गतिविधियों को करने के लिए विधिवत लाइसेंस प्राप्त है। इसने 23 नवंबर, 2016 से भुगतान बैंक के रूप में अपना परिचालन शुरू किया था। (आईएएनएस)

[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]