जॉर्डनियन एयरलाइंस उडानें बंद करेगी
Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2014 | 

नई दिल्ली। जॉर्डन की राष्ट्रीय विमान कंपनी रॉयल जॉर्डनियन एयरलाइंस ने मुम्बई और नई दिल्ली के लिए अपनी उडानें बंद करने का फैसला किया है। एक वक्तव्य में कंपनी ने कहा है कि दस सितम्बर से मुम्बई के लिए और 31 अक्टूबर से दिल्ली के लिए उडानें नहीं होंगी। विमान कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नसेर लोजी ने कहा कि यात्रियों की कम संख्या, प्रतिस्पर्धा और बढती उडान लागत तथा कंपनी के संचालन और वित्तीय पुनर्गठन को देखते हुए यह फैसला लेना पडा है।