जियो 15 जनवरी से पहले रिचार्ज करने पर देगी ‘कैशबैक’
Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2017 | 

नई दिल्ली। रिलायंस जियो 399 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज करने पर 3,300 रुपये तक का ‘अप्रत्याशित कैशबैक’ मुहैया कराएगी। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
यह कैशबैक 400 रुपये के माइजियो कैशबैक वाउचर के रूप में, वॉलेट से 300 रुपये के इंस्टैंट कैश वाउचर के रूप में तथा ई-कॉमर्स कंपनियों के 2,600 रुपये के डिस्काउंट वाउचर के रूप में मिलेगा।
इसके अलावा शुक्रवार की रात को कंपनी ने हैप्पी न्यूू इयर 2018 ऑफर के तहत दो नए प्लान लांच किए थे, जिसमें ग्राहकों को अधिक डेटा का लाभ मिलता है।
(आईएएनएस)
[@ यौन उत्पीडऩ की शिकार युवती ने ‘स्वामी’ को ऐसे सिखाया सबक]
[@ जानें:नारियल पानी के चमत्कारी गुणों के बारे में...]
[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]