businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जून में की जायेगी ब्याज दरों में बढ़ोतरी: आरबीआई गवर्नर

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 interest rates will be hiked in june rbi governor 515472चेन्नई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जून की आगामी बैठक के दौरान ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जायेगी।

सीएनबीसी टीवी 18 चैनल को दिये साक्षात्कार में आरबीआई गवर्नर ने कहा कि केंद्रीय बैंक भारतीय मुद्रा के अवमूल्यन की अनुमति नहीं दे सकता है। केंद्रीय बैंक को करेंसी बाजार की अस्थिरता को रोकना है।

उन्होंने कहा कि अगले माह आरबीआई महंगाई का नया पूर्वानुमान जारी करेगा। उन्होंने कहा कि रेपो दर में बढ़ोतरी की जायेगी लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बढ़ोतरी कितनी होगी।

इस माह की शुरूआत में मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई के इस कदम से खुदरा कीमतों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। चालू खाता घाटा भी इस साल प्रबंधित रहेगा।

क्रिप्टो करेंसी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आरबीआई ने इसके लिए चेतावनियां जारी की हैं और इसे कैसे नियामकीय दायरे में लाया जाये, इस पर सवाल हैं।

उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करेंसी देश की वित्तीय, मौद्रिक और मैक्रोइकोनॉमिक स्थिरता के लिए खतरा है।

--आईएीनएस


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]