businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 30 फीसदी बढ़ा, 20 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा
 

Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys profit increased by 30 percent in the fourth quarter declared a dividend of rs 20 per share 632856बेंगलुरु । वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में आईटी सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का समेकित शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 6,128 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि चौथी तिमाही में उसका राजस्व 1.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 37,923 करोड़ रुपये हो गया।

इंफोसिस के निदेशक मंडल ने 5 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर शेयरधारकों को इस साल 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में 20 रुपये के लाभांश की मंजूरी दी। इसके अलावा आठ रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश भी दिया जाएगा।

अच्छे परिणाम की उम्मीद में गुरुवार को इंफोसिस के शेयर बीएसई में 5.80 रुपये यानि 0.41 फीसदी चढ़कर 1,420.55 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गये।

कंपनी ने गुरुवार को इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास सेवा प्रदाता कंपनी इन-टेक होल्डिंग जीएमबीएच के अधिग्रहण की भी घोषणा की।

--आईएएनएस

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]