businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

‘ऑनलाइन गेमिंग उद्योग 2021 तक 1 अरब डॉलर का होगा’

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian online gaming industry will hit 1 billion dollar by 2021 280666नई दिल्ली। भारत का ऑनलाइन गेमिंग उद्योग जो 2016 में 29 करोड़ डॉलर का है वह 2021 तक 1 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा और इसमें 19 करोड़ गेमर्स शामिल हो जाएंगे।

ताज रम्मी के संस्थापक और आईएएमएआई गेमिंग कमेटी के अध्यक्ष परीक्षित मेड्डीशेट्टी ने गुडग़ांव में इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और ताज रम्मी गेमिंग समिट ‘गाटो 2017’ सम्मेलन के दौरान यह बातें कही।

मेड्डीशेट्टी ने कहा, ‘‘इतने बड़े गेमिंग प्लेटफॉर्म के साथ जुडऩा अपने आप में गर्व की बात है। यह आईएएमएआई द्वारा आयोजित अनूठी पहल है। ग्रिड लॉजिक/ ताज रम्मी में हमें खुशी है कि हम इस कार्यक्रम ‘गाटो’ को अपना समर्थन प्रदान कर रहे हैं।’’
 
‘गाटो 2017’ सम्मेलन के दौरान कई नए खेलों, गहन सत्रों तथा आधुनिक तकनीकों ने प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया और इसमें तकरीबन 400 से अधिक गेमिंग प्रेमियों, गेमिंग कंपनियों, पेमेंट एग्रीगेटर्स एवं गेमिंग समुदाय से जुड़े दिग्गजों ने हिस्सा लिया।

मेड्डीशेट्टी ने कहा कि भारत में गेमिंग के प्रशंसक बहुत बड़ी संख्या में हैं। भारत का ऑनलाइन गेमिंग उद्योग जो 2016 में 29 करोड़ डॉलर का है वह 2021 तक 1 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा और इसमें 19 करोड़ गेमर्स शामिल हो जाएंगे। ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में कम लागत के स्मार्टफोन्स की बढ़ती पहुंच गेमिंग उद्योग के विकास में विशेष रूप से योगदान दे रही है। इस उद्योग से होने वाली कमाई का आकलन इन-ऐप परचेज, पे पर डाउनलोड, सब्सक्रिप्शन सर्विस तथा इन-एप एडवरटाइजमेंट के द्वारा किया जाता है।

भारत का गेमिंग उद्योग 2016 में 54.30 करोड़ डॉलर का था, अगले पांच सालों में इसके 6.61 फीसदी सीएजीआर (चक्रवृद्धि सालाना दर) से बढऩे का अनुमान है। भारत वर्तमान में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम बाजार है और इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या के आधार पर दुनिया में तीसरे स्थान पर है। 2018 तक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 50 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। देश का गेमिंग उद्योग 2022 तक 80.1 करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
(आईएएनएस)

[@ इस फोटोशूट में छा गईं काइली मिनॉग ]


[@ कभी गाए थे प्यार के तराने, अब शक्ल देखना भी गंवारा नहीं]


[@ क्यों वायरल हो रही जाह्नवी की ये तस्वीर, इसमें छुपा है राज]