businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फिनिश्ड स्टील गुड्स आयात पर शुल्क बढ़ने से घरेलू उद्योग मजबूत होगा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 27, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 increasing duty on finished steel goods import will strengthen the domestic industry 692715इस्पात मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से किया आग्रह, कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जाए 

- रामबाबू सिंघल की रिपोर्ट - 

जयपुर। तैयार स्टील उत्पादों (फिनिश्ड् गुड्स) के आयात पर सीमा शुल्क में यदि सरकार बढ़ोतरी करती है तो देश के स्टील उद्योग को काफी मजबूती मिलेगी। साथ ही चीन से सस्ते आयात के बढ़ने के प्रतिकूल प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। इसी मकसद से इस्पात मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से हाल ही आग्रह किया है कि आगामी केन्द्रीय बजट 2025-26 में तैयार स्टील उत्पादों के आयात पर बुनियादी सीमा शुल्क दुगुना यानी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया जाए। 

झोटवाड़ा स्थित श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद गुप्ता ने कहा कि फिलहाल तैयार स्टील के आयात में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है और यह माल विशेष तौर पर चीन से आ रहा है। 

चीन से होने वाले आयात की हिस्सेदारी 23 से बढ़कर 32 प्रतिशत हुईः 

मिसाल के तौर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान चीन से होने वाले आयात की हिस्सेदारी बढ़कर 32 प्रतिशत हो गई है, जो एक साल पहले तक 23 फीसदी थी। गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 के दौरान ऐसे सामान के आने की रफ्तार में सालाना 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई और यह 83 लाख टन हो गया। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले छह माह के दौरान तैयार स्टील के आयात में सालाना 41 प्रतिशत की उछाल रही और यह 47 लाख टन हो गया। 
इसका नतीजा यह हुआ कि आयात में बढ़ोतरी के चलते घरेलू स्टील कंपनियों के मुनाफे पर असर देखा जा रहा है। विनोद गुप्ता कहते हैं कि अगर आयात शुल्क को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत भी कर दिया जाता है तब भी आयात मूल्य देशी कीमत से कम होगा। गौरतलब है कि आयात शुल्क बढ़ाना खास तौर पर ऐसे वक्त में महत्वपूर्ण होगा जब दुनिया भर के देश चीन से होने वाले आयात से अपने उद्योगों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं। - खासखबर नेटवर्क

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]