HDFC लाइफ का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,569 करोड़ रुपये, दो रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2024 |
चेन्नई । निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,569 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान प्रीमियम से प्राप्त राजस्व लगभग 63,076 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,360 करोड़ रुपये और कुल प्रीमियम 57,533 करोड़ रुपये था।
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की एमडी और सीईओ विभा पडलकर ने कहा, "इस साल बजट में बदलाव के कारण बड़े आकार के कारोबार पर असर पड़ने के बावजूद, हमने मार्च 2023 में एक हजार करोड़ रुपये के एकमुश्त कारोबार को समायोजित करने के बाद चौथी तिमाही में (वार्षिक प्रीमियम इक्विवेलेंट में) 20 प्रतिशत की स्वस्थ वृद्धि हासिल की।"
उन्होंने कहा कि कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के दौरान एपीई में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जिससे दोहरे अंक की वृद्धि का लक्ष्य हासिल हुआ।
जीवन बीमा कंपनी के रिन्यूअल प्रीमियम संग्रह में साल-दर-साल 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 13वें महीने और 61वें महीने के लिए निरंतरता क्रमशः 87 प्रतिशत और 53 प्रतिशत रही।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर दो रुपये के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है।
--आईएएनएस
[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]
[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]
[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]