businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

त्योहारी मांग के कारण सोना उछला

Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold is likely to fall further, despite the upcoming festive seasonनई दिल्ली। विदेशों में कमजोरी के रूख के बावजूद चालू त्योहारी सत्र के बीच आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की लिवाली बढने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में तीसरे दिन भी तेजी रही और यह 130 रूपए की तेजी के साथ 27,470 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि, चांदी की कीमतों को प्रतिरोध का सामना करना पडा तथा औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण इसकी कीमत 1,050 रूपए की गिरावट के साथ 38,650 रूपए प्रति किग्रा रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू त्योहारी सत्र के कारण आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की लिवाली बढने तथा डॉलर के मुकाबले रूपए के कमजोर होने से आयात महंगा होने से सोने की कीमतों में तेजी आई। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 130-130 रूपए की तेजी के साथ क्रमश: 27,470 रूपए और 27,270 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पूर्व के दो सत्रों में इसमें 110 रूपए की तेजी आई। वैश्विक स्तर पर लंदन में सोने की कीमत 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,205.80 डॉलर प्रति औंस हो गई। हालांकि सीमित कारोबार के बीच गिन्नी की कीमत 24,200 रूपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहे। दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 1,050 रूपए की गिरावट के साथ 38,650 रूपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 1,025 रूपए की गिरावट के साथ 38,170 रूपए प्रति किग्रा रह गई। पूर्व के दो सत्रों में चांदी में 165 रूपए प्रति किग्रा की तेजी आई थी।