सोने व चांदी में फिर नरमी दिखाई दी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 20, 2014 | 

नई दिल्ली। गुरूवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रूपए फिसलकर 26780 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि चांदी 100 रूपए गिरकर 36200 रूपए प्रति किलो बोली गई। ऎसा विदेशी बाजारों में पीली धातु की चमक फीकी पडने और घरेलू स्तर पर ग्राहकी कमजोर रहने से हुआ बताते हैं। सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिवस 1.2 प्रतिशत टूटने के बाद गुरूवार को सोना हाजिर मामूली बदलाव के साथ 1183.80 डालर प्रति औंस रहा। अमेरिकी सोना वायदा 1.5 प्रतिशत उतरकर 1176.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिकी फेड रिजर्व की बैठक के बाद जारी ब्यौरे में अमेरिकी अर्थव्यस्था के पटरी पर लौटने के संकेत से डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु में गिरावट देखी जा रही है।
स्विट्जरलैंड में स्वर्ण भंडार 44 प्रतिशत से घटकर 38 प्रतिशत पर आने से वैश्विक स्तर पर सोने की आपूर्ति बढ़ने से भी इसकी कीमत पर दबाव बना है। इसके मद्देनजर स्विट्जरलैंड में सोना बचाओ प्रस्ताव पारित किया गया है। इस दौरान चांदी 0.06 प्रतिशत कमजोर होकर 16.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
विदेशी बाजारों के नकारात्मक रूझान का असर घरेलू स्तर पर भी देखा गया। इस दौरान सोना स्टैंडर्ड 20 रूपए उतरकर 26780 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत में आई गिरावट से यहां भी चांदी में नरमी देखी गई। चांदी हाजिर 100 रूपए टूटकर 36200 रूपए प्रति किलो पर आ गई।