businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्रीलंका में ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची

Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fuel prices rise to record high in sri lanka 512154कोलंबो। श्रीलंका के सरकारी स्वामित्व वाली सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) ने ईंधन की कीमतों में रिकार्ड बढ़ोतरी की है। सोमवार को नवीनतम मूल्य वृद्धि के साथ, ऑक्टेन 92 पेट्रोल की कीमत 33.1 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 338 श्रीलंकाई रुपये (1.04 डॉलर) प्रति लीटर हो गई, और ऑटो डीजल की कीमत 64.2 प्रतिशत बढ़कर 289 रुपये हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की सहायक लंका आईओसी की कीमतों के बराबर है, जिसने रविवार आधी रात से अपने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

सीपीसी के अध्यक्ष सुमित विजेसिंघे ने पिछले सप्ताह कहा था कि बाजार से कम कीमत पर ईंधन बेचने से उन्हें प्रतिदिन 800 से 1,000 अरब रुपये का नुकसान हो रहा है।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सीपीसी ने इस साल ईंधन दरों में वृद्धि की है। कंपनी ने 15 अप्रैल को ईंधन राशनिंग की शुरूआत की थी।

--आईएएनएस


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ बुजुर्गो में बढ़ती जाती है ये इच्छा]