जियोफोन पर 49 रुपये में मुफ्त कॉल व असीमित डाटा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2018 | 

नई दिल्ली। रिलायंस जियो गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर अपने जियोफोन उपभोक्ताओं के लिए 49 रुपये में मुफ्त वायस कॉल व असीमित डाटा की शुरुआत करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘जियोफोन के उपभोक्ता मुफ्त में वॉयस कॉल व असीमित डाटा (एक जीबी तेज रफ्तार) का 28 दिनों के लिए सिर्फ 49 रुपये में आनंद ले सकेंगे। जियो साथ ही किफायती डाटा 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये व 101 रुपये में शुरू कर रही है।’’
कंपनी ने कहा कि डिजिटल सशक्तीकरण तीन तरीकों-कनेक्टिविटी, किफायती डाटा व किफायती उपकरण से की जानी चाहिए।
(आईएएनएस)
[@ बुरी आदतें ले आती हैं दिल का दौरा, यह फार्मूला रखें याद ]
[@ ऐसी महिलाओं के ही पैदा होते हैं जुडवां बच्चे!]
[@ यह दुनिया का सबसे छोटा देश, आबादी सिर्फ 27 लोग!]