businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोल्डमैन सैक्स के पूर्वनिदेशक रजत गुप्ता रिहा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 former director of goldman sachs rajat gupta released from jail न्यूयॉर्क। भारत में जन्मे गोल्डमैन सैक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता को दो साल की जेल की सजा पूरी होने के बाद रिहा कर दिया गया है। इससे पहले, अमेरिका की एक अदालत 2012 के भेदिया कारोबार में दोषी होने के मामले में गुप्ता की अपील पर फिर से सुनवाई को राजी हो गयी। फेडरल ब्यूरो ऑफ प्रिजन्स में रखे उनके रिकॉर्ड के अनुसार 67 वर्षीय गुप्ता 11 मार्च को रिहा हो गये। गुप्ता की जेल की सजा 13 मार्च को समाप्त हो रही थी लेकिन चूंकि उस दिन रविवार है, अत: उन्हें शुक्रवार को रिहा कर दिया गया।

हॉर्वर्ड में पढे गुप्ता पर निदेशक मंडल में किये गये फैसलों की गोपनीय सूचना एक समय दोस्त रहे एवं व्यापार सहयोगी राज राजारत्नम को देने का आरोप था। दो साल की जेल के अलावा, उन पर 50 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। साथ ही सिक्यॉरिटीज ऎंड एक्सचेंज कमिशन ने भी उन पर 1.39 करोड डॉलर का जुर्माना लगाया था। उनकी सजा 2014 में शुरू हुई थी। राजारत्नम को भेदिया कारोबार मामले में 11 साल की सजा हुई है।