businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी पूंजी भंडार 48.82 करोड़ डॉलर बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 foreign reserves up 4882 million dollar 280920नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 48.82 करोड़ डॉलर बढक़र 401.38 अरब डॉलर हो गया, जो 25,730.5 अरब रुपये के बराबर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 47.83 करोड़ डॉलर बढक़र 376.90 अरब डॉलर हो गया, जो 24,154.5 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.70 अरब डॉलर रहा, जो 1,334 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 38 लाख डॉलर बढक़र 1.5 अरब डॉलर हो गया, जो 96.2 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 61 लाख डॉलर बढक़र 2.27 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 145.8 अरब रुपये के बराबर है।

(आईएएनएस)

[@ बालों को देखकर जानें किसी भी लडकी का स्वभाव]


[@ यौन उत्पीडऩ की शिकार युवती ने ‘स्वामी’ को ऐसे सिखाया सबक]


[@ यहां हुए हादसे ने दहला दिया सभी का दिल...]