businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एंट्री-लेवल मैकबुक प्रो एम2 की एसएसडी स्पीड एम1 मॉडल से कम है : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 entry level macbook pro m2 has slower ssd speed than m1 model report 518955सैन फ्रांसिस्को । एम2 चिप के साथ नए एप्पल 13-इंच मैकबुक बेस मॉडल में कथित तौर पर अपने एम1 पूर्ववर्ती की तुलना में धीमी एसएसडी पढ़ने/लिखने की स्पीड है।

मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब मैक्स टेब और क्रिएटिड टेक ने 1,299 डॉलर के 256 जीबी बेस एम2 मॉडल का परीक्षण किया और पाया कि एसएसडी की रीड स्पीड समान स्टोरेज वाले एम1 मैकबुक प्रो की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत धीमी है।

एसएसडी की लिखने की स्पीड भी कथित तौर पर लगभग 30 प्रतिशत धीमी है।

रिपोर्ट में रविवार देर रात एक बयान में कहा गया, "मैक्स टेक ने 13 इंच के एम2 मैकबुक प्रो को भी अलग कर दिया और पाया कि एप्पल केवल एक एनएएनडी फ्लैश स्टोरेज चिप का उपयोग कर रहा है। एम1 मैकबुक प्रो दो 128 जीबी एनएएनडी चिप्स का उपयोग करता है और कई चिप्स समानांतर में तेज एसएसडी गति को सक्षम कर सकते हैं।"

ऐसा प्रतीत होता है कि एम2 चिप वाले केवल बेस मॉडल 13-इंच मैकबुक प्रो में धीमा एसएसडी है।

512 जीबी मॉडल में एसएसडी की पढ़ने/लिखने की स्पीड सभी एम1 मॉडलों के समान है, लेकिन इन गतियों को प्राप्त करने के लिए कम से कम 1,499 डॉलर खर्च करने की आवश्यकता होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका मतलब है कि 512 जीबी मॉडल दो 256 जीबी फ्लैश स्टोरेज चिप्स से लैस है।

यह स्पष्ट नहीं है कि मैकबुक प्रो का नया बेस मॉडल केवल एक एनएएनडी चिप से लैस क्यों है।

एप्पल ने अभी तक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

द वर्ज के अनुसार, यदि एसएसडी की गति 13-इंच मैकबुक प्रो के आधार पर एक समस्या है, तो आपको फास्ट 512 जीबी मॉडल के लिए अतिरिक्त 200 डॉलर का भुगतान करना होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है, "लेकिन अगर आप ऐसा करने को तैयार हैं, तो आपको इंतजार करना होगा और देखना होगा कि नए मैकबुक एयर में क्या है।"

--आईएएनएस


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ टेलीविजन की इस अभिनेत्री को हुई 2 साल की सजा ]